पत्रकार को पीटने वाला वीडियो लगभग दो महीने पुराना है तथा इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है

0
1778
पत्रकार को
पत्रकार को पीटने वाला वीडियो लगभग दो महीने पुराना है

23 मार्च, 2023, को साउथ एशियन ह्यूमन राइट्स वॉच (SAHRW) ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो साझा किया जिसमें कुछ लोग, एक युवक को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। वीडियो को साझा कर दावा किया गया कि, घटना हाल ही में मध्यप्रदेश के होशंगाबाद की है, जिसमें कुछ हिंदू मिलकर पत्रकार प्रकाश यादव को पीट रहे हैं।

क्या विडियो में युवक को इस तरह पेड़ से बांधकर पीटने के पीछे कोई सांप्रदायिक एंगल है? यह जानने के लिए हमनें इसकी पड़ताल की।

यह भी पढ़े : पंजाब केसरी ने 7 महीने पहले की विडियो साझा कर बताया होली का  

फैक्ट चैक

पड़ताल के लिए हमनें इंटरनेट पर, साझा किए विडियो के की- फ्रेम्स सर्च किए तो हमें NDTV की 28 जनवरी, 2023, की रिपोर्ट मिली। NDTV की रिपोर्ट में हमें वही वायरल वीडियो मिला, रिपोर्ट के अनुसार, 25 जनवरी, 2023, को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के एक गांव में, एक पुराने विवाद को लेकर, लोगों के इस समूह ने 25 वर्षीय पत्रकार प्रकाश यादव को पेड़ से बांध दिया तथा थप्पड़ और घूंसे मारे।

एनडीटीवी की पत्रकार को पीटने वाली रिपोर्ट
स्त्रोत – NDTV

उसके बाद हमें एफआईआर की कॉपी भी मिल गई, पत्रकार प्रकाश यादव द्वारा की गई FIR में यह बताया गया कि, जब प्रकाश पड़ोस के एक गांव, मानागांव से अपने गांव कोटगांव वापस जा रहा था, तब नारायण यादव (आरोपी) ने उसे रोका तथा प्रकाश (पीड़ित) ने इस पर आपत्ति की, तो बाद में उसका भाई नरेंद्र यादव और ओम प्रकाश भी वहा आ गए और प्रकाश पर हमला कर दिया। प्रकाश यादव ने FIR में यह बताया कि 1 जनवरी, 2023, को दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था तथा उन्होंने प्रकाश को गालियां भी दी थी। इसके बाद पुलिस ने घटना से जुड़े छः आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एफआईआर की कॉपी
FIR

विडियो को साझा कर साउथ एशियन ह्यूमन राइट्स वॉच ने झूठे दावे किए है। हमारी पड़ताल से साफ हो गया कि विडियो लगभग 2 महिने पुराना है तथा दोनों पक्षों के बीच पूराने विवाद के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। इस घटना के पीछे कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है

दावाहाल में पत्रकार की हिंदू चरमपंथियों ने पिटाई की
दावेदार साउथ एशियन ह्यूमन राइट्स वॉच (SAHRW)
फैक्ट चैक भ्रामक, दोनों पक्षों के बीच पूराने विवाद के चलते आरोपियों ने पिटाई की व घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

यह भी पढ़े : भ्रामक दावा कर अशोक स्वैन ने कहा की भारत ने जर्मन विदेश मंत्री का स्वागत नहीं किया