‘मनमोहन सिंह जैसे PM की जरूरत’ वाला ऋषि सुनक का बयान फर्जी

0
1127

दैनिक भास्कर के लोगो वाला एक कोलाज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फीचर किया गया है।

इस कोलाज के कैप्शन में सुनक का एक कथित बयान है जिसके अनुसार उन्होंने कहा, “भारत को सही दिशा और दशा देने कमजोर गिरती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है”।

इस कोलाज को, युवा राजद, कांग्रेस समर्थक ट्विटर यूजर स्नेहा, हरिद्वार जिला कांग्रेस (सोशल मीडिया) अध्यक्ष आकाश बिरला, RLD सदस्य रवि चौधरी, RLD समर्थक पत्रकार जिया चौधरी समेत अन्य ने शेयर किया है।

ऋषि सुनक हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं जिसके बाद उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

हालांकि कोलाज में दिखाया गया सुनक का बयान सन्देहास्पद लगा लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की।

Fact Check

जैसा कि कोलाज में दैनिक भास्कर का लोगो दिख रहा था इसलिए हमनें अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए इसके वेबसाइट के सर्च बार में ही “ऋषि सुनक मनमोहन सिंह” कीवर्ड्स सर्च किया। इस दौरान 26 अक्टूबर को प्रकाशित न्यूज आर्टिकल मिला जिसमें ऋषि सुनक व मनमोहन सिंह के कोलाज को बतौर फीचर फोटो इस्तेमाल किया गया था। हालांकि आर्टिकल में सुनक के भारत की अर्थव्यवस्था वाले कथित बयान का जिक्र नहीं मिला।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

आगे अपनी पड़ताल को और पुख्ता करने के लिए दैनिक भास्कर के ट्विटर हैंडल पर “ऋषि सुनक मनमोहन सिंह” कीवर्ड्स को एडवांस सर्च किया। इस दौरान हमें दोनों नेताओं के कोलाज वाली फीचर फोटो मिल गई जोकि वायरल कोलाज से मिलती जुलती थी।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि दोनों कोलाज में कैप्शन को छोड़कर सभी समानताएं दिखीं। इस कोलाज में कैप्शन था, “चिदंबरम – थरूर की सलाह, भारत में भी हो अल्पसंख्यक PM: भाजपा बोली मनमोहन सिंह को भूल गए”।

इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया के लिए हमारी टीम ने दैनिक भास्कर से भी संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर आधिकारिक रूप से खंडन जारी किया। भास्कर ने बताया कि ये फेक तस्वीर उनके नाम से शेयर की जा रही है, इस तरह की कोई स्टोरी उन्होंने नहीं की है ये किसी शरारती तत्व की हरकत है। (Updated)

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि है कि दैनिक भास्कर के लोगो वाले कोलाज में फोटोशॉप तकनीक से ऋषि सुनक का बयान जोड़ा गया है जबकि उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं।

Claim ऋषि सुनक ने कहा कि भारत को सही दिशा और दशा देने कमजोर गिरती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है
Claimed byट्विटर यूजर स्नेहा, हरिद्वार जिला कांग्रेस (सोशल मीडिया) अध्यक्ष आकाश बिरला, RLD सदस्य रवि चौधरी, पत्रकार जिया चौधरी समेत अन्य यूजर्स
Fact Checkदावा फर्जी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !