हिंदी

PM मोदी ने नहीं दिया आलू से सोना बनाने वाला बयान, TMC नेता ने साझा किया एडिटेड वीडियो

तृणमूल कांग्रेस के नेता व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद जोकि कई बार भ्रामक खबरें साझा करते हुए पाए गए हैं, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलू से सोना बनाने वाले कथित बयान के वीडियो को रीट्वीट किया है।

इस वीडियो में प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “आलू के लिए क्लस्टर बनाने का बीड़ा हमने उठाया है। कुछ महीने पहले ही कृषि उत्पादकों को निर्यात करने से जुड़ी हुई एक बड़ी नीति हमने बनायी है। मैं आलू से सोना बनाना… और देश को विदेशी मुद्रा भी मिलेगी।”

आजाद ने रीट्वीट में कैप्शन दिया, “आज ही सुबह किसी ने मुझे आलू से सोना कैसे बनाया जाता है उसका वीडियो भेजा है देख लीजिए”

वीडियो को साझा कर यह कहने की कोशिश की जा रही है कि आलू से सोना वाला बयान प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था।

इस वीडियो को इससे पहले भी कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में सच्चाई कीर्ति आजाद के दावे से बिल्कुल इतर निकली।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें प्रधानमंत्री के भाषण के एक अंश “आलू के लिए क्लस्टर बनाने का बीड़ा हमने उठाया है” को इंटरनेट पर सर्च किया। इस दौरान भाजपा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किए गए प्रधानमंत्री के भाषण का लिंक मिल गया।

27 अप्रैल 2019 को पोस्ट किया गया 1 मिनट 56 सेकंड वाला ये वीडियो प्रधानमंत्री की कन्नौज (उत्तर प्रदेश) की जनसभा का था। इस वीडियो को पूरा सुनने पर पता चला कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश में ऐसे भी बुद्धिमान हैं जो आलू से सोना बनाते हैं वो काम हम नहीं कर सकते, न भाजपा कर सकती है। जिसको आलू से सोना बनाना है वो उनके पास जाए, हम ऐसा नहीं कर सकते।

उन्होंने आगे कहा था कि हम तो कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे, वैल्यू एडिशन बढ़ाएंगे। जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सकेगी।

इससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री के बयान को एडिट करके साझा किया जा रहा है ताकि ऐसा लगे कि आलू से सोना बनाने की बात प्रधानमंत्री मोदी ने की थी।

Claimआलू से सोना बनाने की बात प्रधानमंत्री मोदी ने की थी
Claimed byकीर्ति आजाद
Fact Checkदावा फर्जी है

 प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

UPI द्वारा सहयोग करें: vgajera@ybl 

This website uses cookies.