9 साल पुराना वीडियो शेयर कर TMC नेता ने उड़ाया हिंदू धर्म का मजाक

0
553

लोगों के समूह में एक साधू का नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।

वीडियो को तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद जोकि इसके पहले भी कई भ्रामक पोस्ट करते पाए गए हैं, ने रीट्वीट किया है। आजाद ने कैप्शन दिया, “ये हैं हिंदू/सनातन धर्म के रक्षक।”

मूल रूप से वीडियो को कांग्रेस समर्थक ट्विटर यूजर जनरल नरभक्षी ने पोस्ट किया था।

इस वायरल वीडियो को लेकर हमारी टीम ने पड़ताल की।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड्स जैसे “Sadhu Dance” सर्च किए। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते दो वीडियो मिल गए। पहला वीडियो जिसे मोहम्मद शरीफ नामक चैनल द्वारा 1 अगस्त 2013 को अपलोड किया गया था।

इस वीडियो में डिस्क्रिप्शन में यूजर्स ने बताया था कि एक शादी की पार्टी में मेरे दोस्त ने इस वीडियो को कैद किया। इस वीडियो में दिख रहा शख्स साधु बाबा और बहुत अच्छा डांसर है। वह मजाकिया नहीं है वह प्रतिभाशाली है। उसके नृत्य का आनंद लें। उनके डांस का हर स्टेप अनोखा है।

इसके अलावा सोशल कीड़ा नामक चैनल द्वारा इसी वीडियो को 22 जून 2018 को अपलोड किया गया था।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि तीनों वीडियो में सभी समानताएं हैं सिवाय वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहे गाने के। इससे यह प्रतीत होता है कि वीडियो तो कम से कम 9 साल पुराना है लेकिन बाद में, इसे अलग अलग गाने के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर पोस्ट किया गया है।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता ने बिना जांच पड़ताल किए 9 साल पुराने वीडियो को रीट्वीट किया है।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

आप हमें UPI के जरिए मदद कर कर सकते हैं, हमारी आईडी ये है–vgajera@ybl