फैक्ट चेक- PM मोदी के कैमरे के लेंस पर नहीं लगा था कैप!

0
588

17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन पर, नामीबिया से आए 8 चीतों को मध्य-प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा, इसी दौरान देश में 74 वर्षों के बाद चीतों के आगमन की कुछ तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद भी किया। 

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चीतों की तस्वीर लेते हुए, उनकी कुछ तस्वीरों को साझा कर, कांग्रेस की पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और कार्यकर्ता हिम्मत सिंह गुर्जर, दमन और दीव कांग्रेस सेवादल ट्विटर हैंडल व मध्य-प्रदेश यूथ कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता अमन दूबे ने यह दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी इतना भी नहीं जानते है कि तस्वीर खींचने से पहले कैमरा के लेंस की कैप निकालनी पड़ती है।

Screenchot of tweet by Renuka Chowdhury (ट्विट को डिलीट कर दिया गया है )
Screenshot of tweet by Himmat Singh Gurjar (ट्विट को डिलीट कर दिया गया है )

आर्काइव लिंक  

Screenshot of tweet by Aman Dubey (ट्विट को डिलीट कर दिया गया है )

Fact Check

प्रधानमंत्री मोदी के बारे में किया गया दावा हमें संदेहास्पद लगा, इसलिए हमने इसकी पड़ताल शुरू कर दी। 

पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले दावे में साझा की हुई तस्वीरों को ज़ूम करके देखा, जिससे हमें यह ध्यान में आया कि प्रधानमंत्री मोदी जिस कैमरे से तस्वीरें ले रहे है वह Nikon  का है जबकि कैमरे के लेंस पर लगा कैप Canon का है।

भारत में 74 वर्षों के बाद चीतों का आगमन हुआ है इसीलिए यह बहुत बड़ी बात थी, अतः हमने अपनी पड़ताल के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी खोज शुरू कर दी। अपनी खोज में हमें प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल्स द्वारा शेयर की गई एक वीडियो मिली। यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चीतों को छोड़े जाने की थी। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी जब अपने कैमरे से चीतों की तस्वीरें ले रहे थे तब कैमरे के लेंस पर कोई कैप नहीं थी। 

हमें अपनी पड़ताल में ऑल इंडिया रेडियो द्वारा किया गया वह ट्वीट भी मिला जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें शेयर की है। इस ट्वीट में देखा जा सकता है कि वे चीतों की तस्वीरें ले रहे है और यह भी दिखाई पड़ता है कि प्रधानमंत्री के कैमरे के लेंस पर कोई कैप नहीं लगी हुई है। 

हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि प्रधानमंत्री मोदी जब तस्वीरें खींच रहे थे तब उनके कैमरे के लेंस पर कोई कैप नहीं लगी हुई थी। विपक्ष ने बेवज़ह उनको घेरने के लिए फोटोशॉप्ड तस्वीर का इस्तेमाल किया है।  

दावा  प्रधानमंत्री मोदी ने तस्वीर खींचते समय कैमरे के लेंस का कैप नहीं हटाया था 
दावेदारकांग्रेस की पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और कार्यकर्ता हिम्मत सिंह गुर्जर, दमन और दीव कांग्रेस सेवादल ट्विटर हैंडल व मध्य-प्रदेश यूथ कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता अमन दूबे
फैक्ट चैकदावा झूठा है, फोटोशॉप्ड तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। 

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा।  कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !