भ्रामक- अखिलेश यादव द्वारा शेयर किया गया गोरखपुर का वीडियो एक साल पुराना है

0
944
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव द्वारा शेयर किया गया यह ट्वीट भ्रामक है

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है। मई के महीने में उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले है। आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के राजनीति से अप्रासंगिक हो चुके प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जमीन पर अपना पांव जमाने हेतु ट्विटर पर कड़ी मेहनत कर रहें है। आज अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया और दावा किया कि गोरखपुर में बारिश की वजह से जलभराव हो गया है।

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर नवभारत टाईम्स का एक रिप्रोटिंग वीडियो शेयर कर लिखा कि, “गोरखपुर में चुनाव से पहले ही नगर निगम की खुल गयी पोल। थोड़ी सी बारिश में ही हर तरफ़ जलभराव है, अभी लोग गंदे पानी और कीचड़ में सनकर वोट डालने जाएंगे, अगर और ज़्यादा बारिश हुई तो इस साल भी सड़कों पर नाव चलेगी। आज की सत्ता के भ्रष्टाचार से नालियाँ गंदगी से भरी और रुकी पड़ी हैं।”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने वीडियो ट्वीट के जरिए यह दावा किया कि, हाल ही में हुई बारिश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला गोरखपुर में जलभराव की समस्या हो गई है। समस्या इतनी गंभीर है कि लोगों को निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए गंदे पानी और कीचड़ में सनकर जाना पड़ेगा। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े: बसपा उम्मीदवार द्वारा एक युवक को पीटने का विडियो साझा कर कांग्रेस ने बताया भाजपा गठबंधन का

तो क्या सच में गोरखपुर जिला की स्थिति बारिश के कारण दयनीय हो गई है? क्या अखिलेश यादव का वीडियो और उसके साथ किया हुआ दावा सच है? चलिए देखते हैं।

फैक्ट चेक

सबसे पहले हमने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा साझा किया गया वीडियो बारीकी से जांच किया। जांच करने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि नवभारत टाईम्स की यह रिपोर्ट श्रेयांश त्रिपाठी ने तैयार किया है। 

इसके बाद बाद हमने गूगल पर इस मामले से जुड़े कीवर्ड टाइप किया, और हमें यह ज्ञात हुआ कि, श्रेयांश त्रिपाठी ने 30 जून 2022  को गोरखपुर में हुए बारिश के कारण हुए जलभराव की रिपोर्ट किया था।

Source- Nav Bharat Times

अखिलेश यादव द्वारा साझा किया हुआ वीडियो पर हमारी संदेह गहराने लगी तो हमने वीडियो की जांच पड़ताल की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया।

इसी कारण से हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, जहां हमें वीडियो का मूल स्रोत मिला। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वीडियो आज से 10 महीने पहले यानी जून वर्ष 2022 को नवभारत टाईम्स के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया था।

आथार्थ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट किया गया विडियो भ्रामक है। अखिलेश यादव ने पिछले वर्ष का वीडियो आज साझा कर, राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश की है। हालांकि अमर उजाला के रिपोर्ट के अनुसार, बारिश की वजह से गोरखपुर के कुछ निचले इलाकों में जलभराव ज़रूर हुआ है लेकिन कुछ ही देर में पानी निकल गया। 

दावापूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने वीडियो ट्वीट के जरिए यह दावा किया कि गोरखपुर में बारिश की वजह से जलभराव की समस्या हो गई है और आम जनता को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
दावेदारअखिलेश यादव
फैक्ट चैकभ्रामक

यह भी पढ़े: जामिया हिंसा में शरजील, सफूरा और अन्य किसी भी आरोपी को कोर्ट ने बरी नहीं किया

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं