हिंदी

‘मेरा बलम थानेदार’ गाने में वायरल वीडियो IPS मैडम का नहीं है, जानें पूरा सच

हरियाणवी गाने ‘मेरा बलम थानेदार‘ पर एक कथित महिला आईपीएस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर कथित आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की भी माँग कर रहे हैं।

इस वीडियो को अमर उजाला के फोटो पत्रकार मोहम्मद इमरान, टीम अखिलेश ट्विटर हैंडल एवं अन्य यूजर्स ने शेयर किया है।

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक

Fact Check

वायल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे सन्देहास्पद लगे लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली।

सोशल मीडिया पर कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर पता चला कि वायरल वीडियो किसी आईपीएस अधिकारी का नहीं बल्कि कलाकार का है। इसी संकेत के सहारे हमनें अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया इसी दौरान पता चला कि वायरल वीडियो भोजपुरी गायिका एवं अभिनेत्री गायत्री यादव का है।

आगे सोशल मीडिया पर गायत्री यादव के रील्स खंगाले तो हमें फेसबुक पर हरियाणवी गाने ‘मेरा बलम थानेदार’ पर बनाई गई रील मिल गई। इस रील को गायत्री ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया था जिसमें अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

आर्काइव लिंक

थोड़ी और जानकारी के लिए गायत्री व पुलिस ड्रेस के बारे में सर्च करने पर मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। ऐसी ही एक रिपोर्ट में बताया गया कि गायत्री यादव अपनी आने वाली फिल्म में आईपीएस के किरदार से फिल्मों में अपनी पारी की शुरूआत करने जा रही हैं। जिसकी शूटिंग लखनऊ में हो रही है। ब्राइट फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म ‘नेहिया बा अनमोल’ (Nehiya Ba Anmol) में गायत्री एक IPS ऑफिसर के रूप में नजर आने वाली हैं।

फेसबुक पर ही सर्च करने पर गायत्री यादव के फेसबुक अकाउंट से एक लोकल चैनल की साझा की गई एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में नेहिया बा अनमोल फ़िल्म के शूटिंग के वक्त की कुछ तस्वीरें भी हैं। कई तस्वीरों के बीच एक वह भी तस्वीर भी है जोकि वायरल वीडियो में दिख रही है।

आर्काइव लिंक

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात किसी महिला आईपीएस अधिकारी की नहीं बल्कि भोजपुरी कलाकार गायत्री यादव की है।

Claimहरियाणवी गाने ‘मेरा बलम थानेदार’ पर यूपी पुलिस की महिला आईपीएस रील बना रही है
Claimed byअमर उजाला के फोटो पत्रकार मोहम्मद इमरान, टीम अखिलेश ट्विटर हैंडल एवं अन्य यूजर
Fact Checkवीडियो भोजपुरी कलाकार गायत्री यादव का है ना कि यूपी पुलिस में महिला आईपीएस का

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगो की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द। 

This website uses cookies.