लखनऊ के लूलू मॉल का कथित एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मॉल में नवरात्रि के अवसर पर डांस आयोजित किया गया।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पत्रकार कबीश अजीज, ब्लॉगर तबीश खान समेत अन्य यूजर्स ने शेयर किया है और अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।
Fact Check
जब हमनें वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो इसको लेकर किए जा रहे दावों पर संदेह उत्पन्न हुआ। जैसा कि वीडियो के शुरुआत में ही दिखाई पड़ता है कि मॉल में अरबी भाषा में कुछ लिखा है।
अब हमारे सामने सवाल था कि यदि वीडियो लखनऊ का नहीं है तो कहाँ का है! इसके लिए हमनें वीडियो के की फ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान इंटरनेट पर दुबई के लूलू हाईपर मार्केट की कुछ तस्वीरें दिखीं। इन तस्वीरों में एक जगह अंग्रेजी में लूलू हाईपर मार्केट लिखा दिखाई पड़ा जोकि वायरल वीडियो में के की फ्रेम में दिखा रहा था।
आगे जब हमनें गूगल पर ‘दुबई लूलू सुपरमार्केट‘ नवरात्रि जैसे कीवर्ड्स सर्च किए तो पंजाब केसरी व जी न्यूज की रिपोर्ट्स मिलीं जिसमें बताया गया कि नवरात्रि के मौके पर दुबई स्थित लूलू मॉल में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था।
और अधिक पुष्टि के लिए हमनें लूलू सुपरमार्केट के सोशल मीडिया पेज खंगाले इसी दौरान इसके आधिकारिक फेसबुक पेज से 27 सितंबर 2022 को पोस्ट किया वीडियो मिला।
वीडियो व वायरल वीडियो को सुनने के बाद स्पष्ट हो गया कि गरबा नृत्य इसी मॉल में हुआ था ना कि लखनऊ के लूलू मॉल में।
Claim | लखनऊ के लूलू मॉल में नवरात्रि के अवसर पर डांस (गरबा) आयोजित किया गया। |
Claimed by | पत्रकार कबीश अजीज, ब्लॉगर तबीश खान समेत अन्य यूजर्स |
Fact Check | दावा भ्रामक है, गरबा का वीडियो लखनऊ के लूलू माल का नहीं बल्कि दुबई के लूलू सुपर मार्केट का है |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
This website uses cookies.