हिंदी

तमिलनाडु में PM मोदी के दौरे का विरोध दिखाने के लिए सतीश रेड्डी ने साझा की पुरानी तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1112 नवंबर 2022 को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान (GRI) के 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रवार को तमिलनाडु का दौरा किया था।

इसी बीच TRS पार्टी के नेता और फेक न्यूज पेडलर, वाई सतीश रेड्डी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर को साझा कर, कैप्शन में लिखा, “आज, तमिलनाडु ने #GoBack कहा! कल, तेलंगाना भी#GoBackModi” कहेगा

इस ट्वीट के माध्यम से सतीश रेड्डी ने यह चित्रित करने का प्रयास किया है कि तमिलनाडु के लोग प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का विरोध कर रहे हैं। साझा की गई तस्वीर में एक काला गुब्बारा है जिस पर “मोदी गो बैक” लिखा हुआ है।

फैक्ट चैक

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर किए इस दावे की हमने पड़ताल की।

पड़ताल के लिए हमने साझा की गई तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें अप्रैल 2018 की Behindwood.com की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट का शीर्षक था, ‘DMK द्वारा मोदी गो बैक संदेश का विशालकाय गुब्बारा उड़ाया’। इस रिपोर्ट में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में डिफेंस एक्सपो का दौरा किया था। इस दौरे का विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया था तथा गुइंडी में मोदी गो बैक के नारे लगाए थे। DMK पार्टी ने एक काले रंग का गुब्बारा भी उड़ाया था जिस पर नारे के समान ही ‘मोदी गो बैक’ लिखा हुआ था।

स्त्रोत –   Behindwood.com

2018 की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, जब प्रधानंमत्री मोदी डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के लिए चेन्नई पहुंचे, तो बड़ी संख्या में लोग काले रंग के कपड़े पहने और काले झंडे और गुब्बारे पकड़े हुए ‘मोदी गो बैक’ के नारे लगाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, कावेरी प्रबंधन बोर्ड बनाने में सरकार की विफलता को लेकर, लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने फिल्म निर्माताओं भारतीराजा, अमीर, वेत्रिमारन और गौतमन को हिरासत में लिया, क्योंकि उन्होंने हवाई अड्डे के बाहर प्रदर्शन किया, मोदी विरोधी नारे लगाए और CMB की मांग की।

स्त्रोत –  एडिटोरिअल जर्नल

पड़ताल के बाद साफ है कि सतीश रेड्डी ने वर्ष 2018 की तस्वीर साझा कर, प्रधानंमत्री मोदी की हाल की यात्रा में विरोध का झूठा दावा किया है।

दावाप्रधानमंत्री के हाल में हुए तमिलनाडू दौरे में ‘मोदी गो बैक ‘ के नारे लगाए
दावेदार सतीश रेड्डी
फैक्ट चैक झूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

This website uses cookies.