हिंदी

पंजाब केसरी ने 7 महीने पहले की विडियो साझा कर बताया होली का

आजकल सोशल मीडिया पर हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए होली विरोधी प्रोपेगंडा चल रहा है जहां होली को किसी न किसी तरीके से निशाना बनाया जा रहा है इस के बीच में 10 मार्च 2023 को पंजाब केसरी हिमाचल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक विडियो साझा किया जिसमे कुछ लड़कियाँ आपस में हाथापाई कर रही है। पंजाब केसरी ने यह दावा किया कि यह घटना हिमाचल के पावंटा की है तथा होली के दिन की है।  

पंजाब केसरी ने अपनी रिपोर्ट में भी यह दावा किया है। 

स्त्रोत- पंजाब केसरी

एक और हिंदी न्यूज़ वेबसाइट जनता से रिस्ता ने भी इस घटना को रिपोर्ट कर यह दावा किया कि पावंटा साहिब के ऐतिहासिक होली मेले में कुछ युवतिया आपस में भीड गई थी। 

स्त्रोत- जनता से रिस्ता

क्या हिमाचल के पावंटा साहिब के ऐतिहासिक मेले में इन युवतियों ने होली के दिन हाथापाई की थी? हमारी टीम इस दावे की पड़ताल की।

यह भी पढ़े : अखिलेश यादव का भ्रामक दावा, काशी घाट पर पुलिसकर्मीयों द्वारा युवक की बुरी तरह से पिटाई नहीं की गई।

फैक्ट चैक

इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स जैसे ‘लड़कियाँ की मेले में हाथापाई’ सर्च करने जी उत्तरप्रदेश उत्तराखंड पर 2 अगस्त 2022 का एक वीडियो क्लिप मिला। यह घटना अयोध्या की थी। घटना पर ज़ी उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि लड़कियां एक-दूसरे से लड़ रही हैं और पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला शांत करती है।

स्त्रोत- जी उत्तरप्रदेश उत्तराखंड

इसके अलावा और पुख्ता होने के लिए हमने ज़ी द्वारा 7 महीने पहले जारी किए गए वीडियो और हाल ही में पंजाब केसरी द्वारा जारी किए गए वीडियो के दृश्यों की तुलना की और पाया कि यह वही घटना है, लेकिन पंजाब केसरी जो लोकप्रिय मीडिया आउटलेट है, उसने इस पुराने वीडियो को हिंदू त्योहार होली का बताते हुए साझा किया।

यह घटना 7 महीने पुरानी है तथा इस वीडियो का होली त्योहार से कोई लेना-देना नहीं है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होली जैसे पवित्र त्योहार को बदनाम करने के लिए एंटी होली प्रोपोगैंडा चलाया जा रहा है जहां हिंदुओं को नीचा दिखाने के लिए लोग होली का पुराना वीडियो शेयर कर भ्रामक दावे कर रहे हैं।

दावा पावंटा साहिब के ऐतिहासिक मेले में युवतियों ने होली के दिन हाथापाई की थी
दावेदार पंजाब केसरी हिमाचल व जनता से रिश्ता
फैक्ट चैक भ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें

जय हिन्द

यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने इटली की पीएम को नमस्कार नहीं किया, दावा भ्रामक

This website uses cookies.