हिंदी

स्मृति ईरानी की प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटोशॉप्ड तस्वीर हुई वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर, केंद्रीय मंत्री स्मृत्ति ईरानी और प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को साझा कर अभद्र टिप्पणियां कर रहे है। एक ट्विटर यूजर तनिष्का अम्बेडकर ने इस तस्वीर को साझा कर कैप्शन दिया, “चिंता मत कर पगली मेरे रहते तुझे मंत्रिमंडल से कोई नहीं निकल सकता”।  

स्क्रीनशॉट: डिलीट किए गए ट्वीट का

फैक्ट चैक

केन्दीय मंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीर की हमनें पड़ताल की।   

स्मृति ईरानी के सोशल मीडिया अकॉउंट्स पर पड़ताल करने पर, उनके द्वारा जुलाई 2017 में साझा की गई एक तस्वीर मिली। इस तस्वीर की तुलना दावे में साझा की गई तस्वीर से करने पर, पता चला की यह तस्वीर फोटोशॉप्ड है।   

स्त्रोत- इंस्टाग्राम

दोनों फोटो की तुलना से यह तो संकेत मिल गया कि वायरल फोटो में छेड़छाड़ की गई है। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए फोटो विश्लेषण वेबसाइट फोटोफोरेंसिक्स का सहारा लिया। इस दौरान वेबसाइट में फोटो का Error Level Analysis (ELA) दिखा जो संभावित फोटोशॉप्ड तत्वों को हाइलाइट करता है जिन्हें नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता है।

स्त्रोत- फोटोफोरेंसिक्स

पड़ताल के बाद साफ है कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है। स्मृति ईरानी ने यह तसवीर वर्ष 2017 में ली थी जिनमें उनकी बेटी उनके साथ थी।

दावावायरल तस्वीर में स्मृति ईरानी और प्रधानमंत्री मोदी है
दावेदारट्विटर यूजर्स तनिष्का अम्बेडकर, समद राजा, ब्रू
फैक्ट चैक झूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

This website uses cookies.