हिंदी

क्या रेलवे में अब एक साल के बच्चे का भी लगेगा टिकिट? फैक्ट चैक

हिन्दी अखबार प्रभात खबर मैं आर्टिक्ल छापा गया, जिसकी हैडलाइन कुछ इस प्रकार हैं : इंडियन रेल्वे चाइल्ड टिकिट समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा की 1 साल के बच्चों पर फ़ुल रेल टिकट लगाने वाली भाजपा सरकार का शुक्र मनाइए की उसने ये नहीं कहा की गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट वसूला जाएगा ।

Screen shot of Akhilesh Yadav’s now deleted tweet

आर्काइव लिंक

काँग्रेस के ट्वीटर हेंडल पर से भी ट्वीट किया गया है जिसमे लिखा है की रेलवे अब आम लोगों की सवारी नहीं बल्कि लूट का साधन बन चुकी है।

आर्काइव लिंक

‘अब माँ की गोद का भी किराया सरकार द्वारा लिया जायेगा, क्योंकि एक साल का बच्चा तो माँ की गोद में ही बेठता हैं ‘ एसी टिप्पणी के साथ स्टैंड अप कमेडियन राजीव निगम ने भी 17 अगस्त को ट्वीट किया।

आर्काइव लिंक

अन्य एक यूझर अरुण अरोरा ने भी थैंक यू मोदीजी एसा लिख कर वही स्क्रीन शॉट शेयर किया हे।

आर्काइव लिंक

इंडियन नेशनल काँग्रेस के नेशनल सेक्रेटरी शेष नारायण ओझा ने भी ट्वीट करके बताया की ‘स्वतंत्रता दिवस पर मोदी सरकार का जनता को बड़ा तोहफा, अब 1 साल के बच्चे का भी ट्रेन मैं लगेगा पूरा टिकट । धन्यवाद मोदीजी, शायद अब हिन्दू सारे खतरे से बाहर निकाल जाएंगे ।’

आर्काइव लिंक

समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश लखनऊ के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू ने भी ट्वीट किया और लिखा की ‘सीनियर सिटीजन को रेलवे टिकट में मिलने वाली छुट बंद करने के बाद अब 1 साल के बच्चे का रेल यात्रा में फूल टिकट लगेगा वसूली पूरी तौर से जारी है क्या भक्त कुछ प्रतिकृया देंगे ‘

आर्काइव लिंक

फेक्ट चेक

जागरण न्यूज़ का आर्टिक्ल और अखिलेश यादव , इंडियन नेशनल काँग्रेस के नेशनल सेक्रेटरी शेष नारायण ओझा , समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश लखनऊ के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू व अन्य ट्वीटर यूजर द्वारा किए गए ट्वीट शंकास्पद लगते ही हमारी टीमने पड़ताल की तो मालूम पड़ा की रेल्वे की जिस टिकट के बारे मे अभी चर्चा हो रही है वो ढ़ाई साल पहले किए गए बदलाव है। जिसके मुताबिक़ पांच साल से कम आयु के बच्चों की रेल्वे टिकट फ्री है पर अगर उनके नाम पर बर्थ रिज़र्वेशन किया जाता है तो फुल बर्थ की टिकट के पैसे चुकाने होंगे।

ज़ी न्यूज़ के आर्टिक्ल मैं भी यही बात बताई गई है ।

Source: Zee News
Source: Zee News

आर्काइव लिंक

रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सर्क्युलर नंबर 12 ऑफ 2020 के अनुसार ये बात को पुष्टि मिलती है की 5 साल से कम आयु के बच्चो की फ़ुल टिकट तभी ली जाएगी जब उनके नाम पर फ़ुल एडल्ट बर्थ का रिज़र्वेशन किया जाएगा उसके अलावा 5 साल से कम आयु के बच्चों की रेलवे टिकट मुफ्त है।

आर्काइव लिंक

हमारी पड़ताल से ये साबित होता है की अखिलेश यादव, इंडियन नेशनल काँग्रेस के नेशनल सेक्रेटरी शेष नारायण ओझा , समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश लखनऊ के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू तथा अन्य ट्वीटर यूजर द्वारा किए गए दावे भ्रामक है।

claim 1) 1 साल के बच्चों पर फ़ुल रेल टिकट लगाने वाली भाजपा सरकार का शुक्र मनाइए की उसने ये नहीं कहा की गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट वसूला जाएगा ।
2) रेलवे अब आम लोगों की सवारी नहीं बल्कि लूट का साधन बन चुकी है।
3) अब गोदी मे दूध पीते बच्चे की भी रेलवे टिकट लगेगी
claimed by समाजवादी पार्टी तथा काँग्रेस के नेता और कार्यकर्ता व अन्य ट्वीटर यूजर

fact check
भ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे पास दूसरों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

This website uses cookies.