हिंदी

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच नहीं, 3 साल पहले फेवीक्विक ने लांच किया था ‘फेंको नहीं, जोड़ो’ ऐड

फेवीक्विक के विज्ञापनों की कई तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को साझा कर दावा किया जा रहा है कि फेवीक्विक ने “फेंको नहीं, जोड़ो” पंच लाइन के साथ यह विज्ञापन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में लांच किए हैं।

विज्ञापन वाली इन तस्वीरों को लेफ्टिस्ट पोर्टल सत्य हिंदी में स्तम्भकार वंदिता मिश्रा, UP कांग्रेस, कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक, कांग्रेस समर्थक सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता, समेत अन्य कांग्रेस समर्थकों ने साझा किया है।

इससे पहले कांग्रेस के नेताओं व इसके समर्थकों द्वारा सलमान खान के 2 साल पुराने भाई भाई टाइटल वाले गाने को पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर बताया गया था लिहाजा हमनें इस दावे की भी पड़ताल करने का निश्चय किया।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए हमनें इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स Fevikwik Phenko Nahi Jodo सर्च किया। इस दौरान फेवीक्विक के 3 साल से भी ज्यादा पुराने विज्ञापनों के वीडियो की लिंक मिल गई जिन्हें इसकी पैरेंट कम्पनी पिडिलाइट इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।

29 अगस्त 2019 को अपलोड किए गए कवाड़ीवाली टाइटल वाले विज्ञापन में डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था, “फेविक्विक अपने नवीनतम विज्ञापन अभियान के साथ वापस आ गया है, “फेंको नहीं, जोडो!”

पिडिलाइट इंडिया

इन विज्ञापनों को बारी बारी से देखने पर पता चला कि इनके कुछ स्क्रीन शॉट्स अब वायरल हो रहे हैं।

आगे पड़ताल के दौरान ही हमें 3 साल पुराना एक न्यूज आर्टिकल मिला जिसमें बताया गया था कि फेविक्विक ने नया अभियान ‘फेंको नहीं, जोड़ो’ जारी किया है।

इसके अलावा कम्पनी के सोशल मीडिया हैंडल्स की छानबीन से यह भी पता चला कि ब्रांड अक्सर अपने पोस्ट में “फेंको नहीं, जोडो!” पंचलाइन का उपयोग करता है।

फेविक्विक

वहीं सोशल मीडिया स्कैनिंग के दौरान Ashumit Advertisement फेसबुक पेज पर फेवीक्विक के इसी विज्ञापन अभियान वाली दीवार पेंटिंग की फोटो मिल गई।

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि फेवीक्विक का विज्ञापन अभियान “फेंको नहीं, जोडो” 3 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसका कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से कोई लेना देना नहीं है।

Claim फेवीक्विक का विज्ञापन अभियान “फेंको नहीं, जोडो” कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच लांच हुआ
Claimed by स्तम्भकार वंदिता मिश्रा, UP कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता, समेत अन्य कांग्रेस समर्थक
Fact Checkदावा भ्रामक है, फेवीक्विक का विज्ञापन अभियान “फेंको नहीं, जोडो” 3 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसका कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से कोई सम्बंध नहीं है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

This website uses cookies.