हिंदी

नहीं, अहमदाबाद में मेट्रो में नहीं लगी थी कोई आग, AAP समर्थकों का दावा भ्रामक

6 नवंबर 2022 को आम आदमी पार्टी प्रवक्ता, ऊर्वशी मिश्रा ने एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि अहमदाबाद में शाहपुर के पास मेट्रो ट्रेन में आग लग गई। 

इस दावे का समर्थन डॉ. नेहाल वैद्य सहित कई AAP समर्थकों ने भी किया है।

Fact Check 

AAP समर्थकों द्वारा किए इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह जानने के लिए हमने इसकी पड़ताल की। 

पड़ताल के लिए अहमदाबाद, शाहपुर, मेट्रो ट्रेन, आग जैसे कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें गुजरात समाचार की 30 अक्टूबर 2022 की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद शहर के शाहपुर के पास मेट्रो स्टेशन के बाहर, मेट्रो ट्रेन के काम के बाद, कॉन्ट्रेक्टर द्वारा रखे गए सामान में रॉकेट गिरने की वजह से आग लग गई जिसके बाद में आग पर काबू पा लिया गया।  

स्त्रोत – गुजरात समाचार

पड़ताल के दौरान IG NEWS की भी एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार, शाहपुर मेट्रो स्टेशन के पास यह आग कॉन्ट्रेक्टर द्वारा लगे सामान में रॉकेट गिरने की वजह से लगी। 

स्त्रोत – IG NEWS

हमारी पड़ताल के बाद साफ है AAP समर्थकों द्वारा मेट्रो ट्रेन में आग लगने का दावा भ्रामक है तथा आग मेट्रो ट्रेन में नहीं बल्कि मेट्रो स्टेशन के पास लगी है।

दावा अहमदाबाद में शाहपुर के पास मेट्रो ट्रेन में आग लग गई
दावेदार AAP प्रवक्ता ऊर्वशी मिश्रा और डॉ. नेहाल वैद्य
फैक्ट चैक झूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द 

 UPI द्वारा सहयोग करें: vgajera@ybl 

This website uses cookies.