हिंदी

संजय राउत ने पुराना वीडियो साझा कर MVA का मार्च बताया

शिवसेना सांसद संजय राउत ने पिछले दिनों ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सड़क पर भारी भीड़ मार्च करते हुए दिखाई दे रही है।

राउत ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “इसे देवेंद्र फडणवीस नैनो मोर्चा कह रहे हैं! महाराष्ट्र के प्यार करने वालों की बुलंद आवाज। देवेंद्र जी..यह व्यवहार अच्छा नहीं है। जय महाराष्ट्र !”

दरअसल, शिवसेना सांसद ने ये वीडियो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान के बाद शेयर किया था जिसमें उन्होंने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विरोध मार्च पर कटाक्ष करते हुए इसे “नैनो मोर्चा” कहा था।

बता दें कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की छत्रपति शिवाजी महाराज पर की गई टिप्पणी के खिलाफ पूरे मुंबई में एक विरोध मार्च शुरू किया है।

Fact Check

पड़ताल को शुरू करते हुए हमनें सबसे पहले वायरल वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान HJ न्यूज के यूट्यूब चैनल द्वारा 7 अगस्त 2017 को अपलोड किया गया वीडियो मिल गया। इसमें कैप्शन के मुताबिक, आरक्षण की मांगों को लेकर मराठा समाज की रैली हुई थी। मराठा समाज की एक रैली सुबह भायखला के जीजामाता गार्डन से शुरू होकर आजाद मैदान में समाप्त हुई। इस दौरान रैली जहां भी हुई घंटों तक रुकी रही। दावा किया गया था कि रैली में करीब 8 से 10 लाख लोग शामिल हुए थे।  

आगे पड़ताल के दौरान ही हमें 2017 की एक फेसबुक वीडियो पोस्ट मिली। कथित वीडियो का कीफ्रेम 2017 के एक फेसबुक पोस्ट पर पाया गया। इसके कैप्शन में था, “जे जे फ्लाईओवर मुंबई मराठा सागर”।

स्रोत: फेसबुक

कथित वीडियो को हमने 2017 के फेसबुक वीडियो पोस्ट के कीफ्रेम से मिलाकर पाया की संजय राउत ने पुराना वीडियो साझा किया है।

कुछ अन्य कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिल गईं जिसमें मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हुए मार्च का जिक्र था।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि संजय राउत द्वारा साझा किया गया वीडियो MVA सरकार के हालिया विरोध मार्च का नहीं मराठा आरक्षण को लेकर 2017 में आयोजित मार्च का है।

ClaimMVA सरकार के हालिया विरोध मार्च में लोग उमड़े
Claimed byसंजय राउत
Fact Checkदावा गलत है, वीडियो पुराना है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

This website uses cookies.