हिंदी

नहीं, प्रधानमंत्री मोदी का मेट्रो को लेकर किया गया दावा झूठा नहीं है

29 अक्टूबर 2022 को एक कांग्रेस समर्थक ट्विटर यूजर भाविका कपूर ने ट्वीट कर दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, भारत में पहली मेट्रो लेकर आए थे

आगे इस ट्विटर यूजर ने PM मोदी को झूठा बता कर यह दावा किया कि वर्ष 1972 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने कोलकाता में पहली मेट्रो का उद्घाटन किया था।

Fact Check 

ट्विटर यूजर द्वारा किए इस संदेहास्पद दावे की हमने पड़ताल की। 

अपनी पड़ताल में गूगल पर अटल बिहारी वाजपेई, पहली मेट्रो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्घाटन जैसे कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें 28 दिसंबर 2020 की लाइव मिंट की एक न्यूज रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार PM मोदी ने दिल्ली की मजेंटा लाइन के लिए भारत की पहली चालक रहित मेट्रो रेल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद अपने संबोधन में कहा कि, “दिल्ली में पहली मेट्रो की शुरुआत अटल जी के प्रयासों के साथ हुई थी।”

आगे उन्होंने कहा, “ वर्ष 2014 में उनकी सरकार बनने के समय केवल 5 शहरों में मेट्रो सेवा उपलब्ध थी और आज 18 शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है जिसे वर्ष 2025 तक 25 से अधिक शहरों तक ले जाएंगे

स्त्रोत – लाइव मिंट

हमें यूट्यूब पर इस कार्यक्रम का 32:22 मिनट का वीडियो मिला जिसे PM मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 28 दिसंबर 2020 अपलोड को किया गया था। इस वीडियो के 16:10 मिनट से आगे के हिस्से में PM कहते हैं, “ दिल्ली में ही मेट्रो की चर्चा बरसों तक चली, लेकिन पहली मेट्रो चली अटल जी के प्रयासों से।” यहा प्रधानमंत्री मोदी, भारत की नहीं बल्कि दिल्ली की पहली मेट्रो रेल सेवा की बात कर रहे हैं।

स्त्रोत – यूट्यूब

अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा वर्ष 2002 में किए इस उद्घाटन के कार्यक्रम का वीडियो हमें प्रसार भारती आर्काइव के यूट्यूब चैनल पर मिल गया।  

स्त्रोत – यूट्यूब

ट्विटर यूजर द्वारा, इंदिरा गांधी द्वारा देश में पहली मेट्रो रेल सेवा के उद्घाटन वाले दावे की पड़ताल के दौरान, भारतीय रेल पोर्टल पर मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 1972 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत के पहले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास कोलकाता में किया था। 24 अक्टूबर 1984 को पहली मेट्रो रेल एस्प्लेनेड से भवानीपुर (वर्तमान में नेताजी भवन) तक, 3.4 किलोमीटर की दूरी तक के लिए चली थी।

स्त्रोत – भारतीय रेल पोर्टल

हमारी पड़ताल के बाद साफ हो जाता है कि इंदिरा गांधी ने भारत की पहली पहली मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन नहीं किया था बल्कि शिलान्यास किया था टि्वटर यूजर का दावा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने झूठ बोला, फर्जी और भ्रामक है

दावा PM मोदी ने झूठा दावा किया है और इंदिरा गाँधी ने भारत की पहली मेट्रो रेल का उद्घाटन किया था
दावेदार कांग्रेस समर्थक ट्विटर यूजर भाविका कपूर
फैक्ट चैकफर्जी और भ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा।  कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

This website uses cookies.