एक भीड़ की तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर को AAP के नेताओं व समर्थकों द्वारा साझा किया जा रहा है।
तस्वीर के साथ दावा किया गया कि AAP गुजरात ईकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने सूरत में राघव चड्ढा के साथ भव्य रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल किया।
यूजर्स ने आगे यह भी जोड़ा कि यह तस्वीर गुजरात की जनता का मूड साफ साफ बयां कर रही है। तस्वीर को AAP झालावाड़ (राजस्थान), AAP पूर्व जिला सचिव कुमुद सिंघल, AAP पश्चिमी चंपारण के सोशल मीडिया समन्वयक दिग्विजय रॉय समेत अन्य पार्टी समर्थकों ने शेयर की है।
हमारी टीम गुजरात चुनाव से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट का पहली भी फैक्ट चेक कर चुकी है। इस बार भी हमारी टीम दावे की हकीकत जानने के लिए एक गहन पड़ताल की।
Fact Check
अपनी पड़ताल के शुरुआत में हमनें वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें तृणमूल कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 जुलाई 2018 को प्रकाशित आर्टिकल मिला जोकि पार्टी के द्वारा मनाए जाने वाले शहीद दिवस के बाद प्रकाशित किया गया था। यहां उपलब्ध जानकारी के मुताबिक “वाम मोर्चा शासन के दौरान मारे गए अन्य शहीदों के साथ-साथ 13 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की शहादत को याद करने के लिए, लाखों लोग धर्मताला में जनसभा के लिए सभी जिलों से कोलकाता में एकत्रित हुए थे।”
इस आर्टिकल में वायरल तस्वीर को बतौर फीचर फोटो इस्तेमाल किया गया था लेकिन इसके साथ यह भी लिखा था कि फाइल पिक्चर पिछले साल की है।
इसके अलावा न्यूज नेशन ने भी 21 जुलाई 2018 को इसी तस्वीर को ट्वीट किया गया था। तस्वीर के साथ कैप्शन था, “ममता बनर्जी ने जय बांग्ला के आह्वान के साथ बैठक समाप्त की।”
इन तमाम साक्ष्यों से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर गोपाल इटालिया के रोड शो की नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा हर वर्ष 21 जुलाई को मनाए जाने वाले शहीद दिवस की है।
Claim | गोपाल इटालिया ने सूरत में राघव चड्ढा के साथ भव्य रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल किया। |
Claimed by | AAP झालावाड़, AAP पूर्व जिला सचिव कुमुद सिंघल, AAP पश्चिमी चंपारण के सोशल मीडिया समन्वयक दिग्विजय रॉय समेत अन्य पार्टी समर्थक |
Fact Check | द्वारा फर्जी है |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द
आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl
This website uses cookies.