हिंदी

महबूबा मुफ्ती ने खुद को नजरबंद किए जाने का किया झूठा दावा

30 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर दावा किया कि उन्हें अपने एक कार्यकर्ता की शादी के लिए बारामुला जिले के पट्टन जाना था, लेकिन उन्हें घर में नजरबंद किया गया है। जबकि गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर में आकर सबकुछ सामान्य होने की बाते कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस जम्मू-कश्मीर में एक पूर्व मुख्यमंत्री के मूलभूत अधिकारों का हनन हो रहा है वहां सामान्य व्यक्ति की दुर्दशा का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट के साथ घर के मुख्य द्वार की कुछ तस्वीरें साझा की जिस पर ताले लगे हुए हैं।

Fact Check

जैसा कि धारा 370 के निष्प्रभावी होने के बाद केंद्र शासित राज्य में स्थितियां सामान्य होने लगी हैं, इसलिए महबूबा मुफ्ती का इस प्रकार का दावा करना हमें संदेहास्पद लगा लिहाजा हमनें मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

अपनी पड़ताल में हमें श्रीनगर पुलिस का एक ट्वीट मिला जो उन्होंने महबूबा मुफ्ती के ट्वीट के जवाब में किया था। महबूबा मुफ्ती द्वारा किए गए ट्वीट का खंडन कर श्रीनगर पुलिस ने कहा कि महबूबा मुफ्ती कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। श्रीनगर पुलिस के अनुसार महबूबा मुफ्ती ने खुद अपने घर के मुख्य द्वार के अंदर की ओर ताले लगाए थे। श्रीनगर पुलिस द्वारा साझा की गई तस्वीरों के अनुसार, PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के घर के बाहर की ओर कोई ताला नहीं लगा हुआ है।

बाद में महबूबा मुफ्ती ने एक और ट्वीट करके दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर से जाने के बाद ही उन्हें बाहर जाने की अनुमति दी गई है।

महबूबा मुफ्ती के ट्वीट का जवाब देते हुए श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि गृहमंत्री अभी भी श्रीनगर में ही हैं और अलग अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इसलिए कृपया करके अपने स्त्रोतों की विश्वनीयता को जांच लें जो आपको झूठी खबरें दे रहे हैं।

हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि महबूबा मुफ़्ती ने झूठे दावे किए थे जिसके बाद श्रीनगर पुलिस ने तथ्यात्मक रूप से इनका खंडन किया।  

दावामहबूबा मुफ़्ती को घर में नज़रबंद किया गया है।
दावेदार महबूबा मुफ़्ती
फैक्ट चैक झूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा।  कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

This website uses cookies.