हिंदी

नहीं, भाजपा की कांग्रेस के साथ नहीं हो रही थी गुप्त बैठक, ये है सच्चाई…

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी देखा जा सकता है।

मोहम्मद तनवीर नामक पत्रकार ने भी इस फोटो को शेयर किया और दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस की गुप्त बैठक हो रही है।

हमारी टीम ने इस दावे की पड़ताल की। हमारी पड़ताल में सच्चाई दावे से इतर निकली।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 11 अगस्त 2021 को एबीपी न्यूज द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली। इसके अनुसार, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी उपस्थित रहे।

स्त्रोत : एबीपी न्यूज

खबर में आगे बताया गया कि बैठक के बाद आई तस्वीर में जेडीयू के सांसद ललन सिंह और दूसरे नेता दिखाई दे रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके के टी आर बालू, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, वाईएसआरसीपी के मिथुन रेड्डी, बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा, बीएसपी के रितेश पांडेय और तेलंगाना राष्ट्र समिति के नामा नागेश्वर राव समेत अनेक विपक्षी दलों के नेता भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने पहुंचे।

स्त्रोत : एबीपी न्यूज

आगे पड़ताल के दौरान ही हमें लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक के दृश्य मिल गए जिसे उन्होंने खुद ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि जनता के कल्याण तथा उनके अभावों को दूर करने के लिए भविष्य में सदन में चर्चा और संवाद को प्रोत्साहित करें।’

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट हो गया कि बीजेपी नेताओं और कांग्रेस नेताओं की वायरल तस्वीर अगस्त 2021 की है ना कि फिलहाल की। इसके अलावा तस्वीरों में भाजपा कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों के नेता भी लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे थे।

Claim भाजपा और कांग्रेस की गुप्त बैठक हो रही है
Claimed byमोहम्मद तनवीर
Fact Checkभ्रामक है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

This website uses cookies.