Others

नए संसद भवन का रंग, हरे रंग पर आधारित नहीं है

ट्विटर यूजर ऋतू राठौड़ ने नए संसद भवन की एक तस्वीर साझा कर लिखा कि, “नए संसद भवन में भव्य हरा रंग है, इसका संदेश साफ़ है…” ट्विटर यूजर के इस कैप्शन का निष्कर्ष है कि नए संसद भवन का रंग इस्लामिक संस्कृति को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है।  

नये संसद भवन की इस कलर थीम के पीछे क्या विचार हो सकता है? क्या सरकार नये संसद भवन का कलर थीम हरा रखकर मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही हैं? क्या पहली बार संसद भवन में इस तरह की कलर थीम का इस्तेमाल हो रहा है? और क्या यह सच में हरा रंग है? आइए इसकी पड़ताल करें।

यह भी पढ़ें: महिला की पिटाई का वीडियो को जातिगत उत्पीड़न बताकर किया भ्रामक दावा

फैक्ट चैक

ग्राफिक्स अनुभव के आधार पर हमारी समझ बताती है कि संसद भवन में इस्तेमाल किया गया रंग हरा नहीं है। अपनी पड़ताल के दौरान हमनें ग्राफिक्स विशेषज्ञ से परामर्श किया जिन्होंने पुष्टि की, कि यह रंग हरा नहीं बल्कि फिरोजी है जो कि प्राथमिक रंगो नीले और हरे के मिश्रण से बनता है।

यहां फिरोजी रंग के हल्के और गहरे अलग-अलग ग्रेडेशन देख सकते है।

स्त्रोत – कलर्स वॉल

हमनें जब नए संसद की तस्वीर की तुलना फिरोज़ी रंग से की तो हमारी ध्यान में आया कि संसद भवन में यह रंग बिलकुल भी हरा नहीं है बल्कि फिरोजी है।

स्त्रोत – संसद भवन थीम कलर

नए संसद भवन की इस कलर थीम की और अधिक पड़ताल के लिए हमने सेन्ट्रल विस्टा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूचना प्राप्त की, जहां भारत सरकार (GOI)ने नए संसद भवन की इस कलर थीम के बारे में विस्तार से बताया है। संसद भवन में फिरोजी रंग राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है।

स्त्रोत – सेन्ट्रल विस्टा वेबसाइट

GOI ने आगे कहा कि लोकसभा कक्ष भी राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है तथा राजसभा कक्ष राष्ट्रीय पुष्प कमल से प्रेरित है और केंद्रीय लाउंज राष्ट्रीय वृक्ष बरगद से प्रेरित है।

स्त्रोत – इंडियन एक्सप्रैस

यहां मोर का कलर पेलेट है जो नए संसद भवन के थीम रंग से मिलता जुलता है।

स्त्रोत – गूगल

हमारी पड़ताल से हरे और फिरोजी रंग के बीच का अंतर साफ होता है। हालांकि वर्तमान संसद भवन का कलर थीम हरा है लेकिन उससे किसी को कोई परेशानी नहीं है।

स्त्रोत – न्यूज़ NCR

साथ ही हरा रंग केवल इस्लामी संस्कृति के लिए नहीं है, इस रंग का अलग-अलग धर्मों में अलग-अलग महत्व है।

स्त्रोत – गूगल

तथ्यों द्वारा पूरी पड़ताल के बाद यह साफ है कि नए संसद भवन का कलर थीम इस्लामिक प्रतीक पर आधारित नहीं है।

दावानए संसद भवन का कलर थीम इस्लामिक प्रतीक पर आधारित है
दावेदारट्विटर यूजर ऋतु राठौर
फैक्ट चैकभ्रामक

यह भी पढ़ेंनहीं, पठान फिल्म देखने नहीं आई थी भीड़, केरल के शॉपिंग मॉल का 6 माह पुराना वीडियो वायरल

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

This website uses cookies.