भगवा लव ट्रैप, कट्टरपंथियों द्वारा किए जाने वाले सबसे नवीनतम कल्पना है। इसके तहत वे हिंदू धर्म के युवकों के ऊपर बेबुनियाद आरोप मढ़ते है। आधारहीन आरोप में अक्सर हिंदू युवक मुस्लिम युवती को प्रेमजाल में फंसा लेता है और फिर मुस्लिम युवती की हत्या कर देता है। इसी क्रम में एक खबर वायरल किया जा रहा है। दावा यह है कि, मुरादाबाद का अजय ने सना से सोनम बनी मुस्लिम युवती के साथ विवाह कर उसकी हत्या कर दी।
इस खबर को हाल ही में मुख्यधारा मीडिया से लेकर जिहाद के प्रोपंगडिस्ट पत्रकार ने वायरल किया है।
आजतक ने 7 जून की अपनी रिपोर्ट में मुरादाबाद की अजय और सोनम उर्फ सना की कहानी प्रकाशित किया था।
आजतक की खबर को आधार बनाकर अल-जजीरा का कट्टरपंथी पत्रकार मीर फैसल ने ट्विटर पर लिखा, “ रेहान से तलाक लेकर धर्म बदला, फिर अजय से की शादी। दो महीने बाद पंखे से लटकी मिली सना से सोनम बनी लड़की।”
मोहम्मद तनवीर नामक एक अन्य कट्टरपंथी पत्रकार ने भी अजय और सोनम की कहानी का व्याख्या को दोहराते हुए भगवा लव ट्रैप का दावा करते हुए ट्वीट किया।
Journo Mirror नाम से जिहादियों का मुखपत्र ने भी इस खबर को प्रकाशित किया।
इसके अलावा लल्लनपोस्ट नाम से वामपंथियों और इस्लामिस्टों का एजेंडा को चलाने वाला न्यूज़ मीडिया संस्थान ने भी इस खबर का इन्फॉग्रफिक इमेज बनाकर ट्विटर पर साझा किया।
इतना ही नहीं यह खबर फेसबुक पर अभी वायरल किया जा रहा है। आप यहां देख सकते हैं।
फिलहाल भगवा लव ट्रैप का मामला लगभग सौ प्रतिशत झूठा साबित हुआ है। ऐसे में कट्टरपंथियों द्वारा किए गए यह सबसे लेटेस्ट दावे कितने समय के लिए टिक पाते हैं, यह देखने वाली बात है। सवाल यह भी है कि अजय और सोनम की कहानी कब की है?
चलिए इस वायरल खबर की पड़ताल की शुरुआत करते हैं।
यह भी पढ़े: संघ का वायरल फोटो 11 साल पुराना, 2012 में अखिलेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को बताया RSS द्वारा चोरी का
फैक्ट चेक
इस खबर की तहक़ीकात हमने गूगल सर्च से शुरू किया। गूगल सर्च पर उपयुक्त कीवर्ड टाइप करने के पश्चात हमें यह जानकारी मिली कि यह मामला साल 2022 अगस्त का है। 10 अगस्त 2022 को दैनिक जागरण ने मुरादाबाद के इस कहानी को प्रकाशित किया था।
दैनिक जागरण के मुताबिक, प्रेम में आकर सना से सोनम बनी लड़की शादी के पौने दो महीने बाद आत्महत्या कर ली। सना के परिवावालों ने लड़के यानी अजय और उसके परिवारवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया है।
दैनिक जागरण ने इस मामले पर प्रकाश डालते हुए लिखा है कि, “थाना मुगलपुरा के गोकुलदास की रहने वाली सन्नो बेगम ने अपनी 22 वर्षीय बेटी सना की शादी करीब दो साल पहले बारसी नगर निवासी सैय्यद रेहान के साथ की थी। रेहान और सना को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। स्वजन को पता लगने पर सना की इच्छा से ही उसकी शादी रेहान से हुई थी।”
रिपोर्ट में आगे, “आरोप है कि शादी के बाद रेहान ने उसे तंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान पड़ोस में ही हाथी वाले मंदिर के पास रहने वाला अजय दिवाकर उसके संपर्क में आ गया। अजय दिवाकर ने सना को प्रेमजाल में फंसा लिया। सना तीन महीने पहले रेहान से तलाक लेकर अपने घर आकर रहने लगी।
मायके से मौका पाकर अजय दिवाकर से साथ चली गयी। 18 मई को सना ने सोनम बनकर अजय दिवाकर से शादी कर ली। अजय दिवाकर उसे साथ लेकर हरथला में अपनी बुआ के घर में रहने लगा। सना के भाई उस्मान का आरोप है कि अजय आए दिन शराब पीकर उसे मारता था। इससे वह बुरी तरह परेशान हो गयी।”
दैनिक जागरण के अलावा अमर उजाला ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सोनम उर्फ सना की मृत्यु पिछले वर्ष अगस्त के महीने में हुई थी।
इस खबर की तह तक जाने के लिए हमने कट्टरपंथी पत्रकार मीर फैसल द्वारा शेयर किया आजतक के खबर को पढ़ा।
बता दें कि आजतक ने पिछले साल की खबर को 7 जून 2023 को प्रकाशित किया था। हालांकि, उल्लेख किया है कि यह मामला अगस्त 2022 का है। लेकिन फिर भी, इस खबर को करीबन एक साल बाद छापने का कोई तुक नहीं बनता है। क्योंकि ना ही खबर में कुछ विशेष तरक़्क़ी हुआ है और ना ही कोर्ट ने अजय को अभी तक गुनहगार माना है। इस मामले में अभी भी कानूनी कार्यवाही चल रही है।
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, “सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने ‘आज तक’ को बताया इस मामले में सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज हुआ था। परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति अजय दिवाकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे तभी हिरासत में ले लिया था। फिलहाल यह केस कोर्ट में चल रहा है।”
मीर फैसल, मोहम्मद तनवीर, Journo Mirror, लल्लन पोस्ट और तमाम दूसरे फेसबुक और टि्वटर यूजर्स द्वारा किए गए दावे भ्रामक है। इसके अतरिक्त इस पूरे घटनाक्रम से दो चीज़ें साफ हो रही है। एक तो यह है कि कट्टरपंथियों द्वारा किया जा रहा भगवा लव ट्रैप का एक और दावा फर्जी निकला। क्योंकि यह मामला तब का है जब कट्टरपंथियों ने भगवा लव ट्रैप शब्दावली की खोज भी नहीं की थी तथा सोनम के परिवावालों ने भी भगवा लव ट्रैप का कोई जिक्र नहीं किया है।
दूसरा यह कि कट्टरपंथियों को भगवा लव ट्रैप से जुड़े कंटेंट वाली कहानी आजतक उन्हें परोस रहा है। क्योंकि आजतक की ही खबर का असर है कि जिहादियों ने सोनम की दस महीने पहले हुई मौत को आज अपने एजेंडा के लिए इस्तेमाल कर पा रहें है।
अतः एक बार फिर से कट्टरपंथियों को मुंह की खानी पड़ी है। एक बार फिर से साबित हुआ कि भगवा लव ट्रैप का षड़यंत्र जिहादियों के दूषित दिमाग का रचना है और इसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है। भगवा लव ट्रैप हिंदू धर्म के युवकों को बदनाम करने की साज़िश से ज्यादा कुछ भी नहीं है।
दावा | कट्टरपंथी पत्रकार और जिहादियों के मुखपत्र ने दावा किया कि मुरादाबाद में अजय नामक एक युवक ने सना से सोनम हुई मुस्लिम युवती का हत्या कर दिया है। |
दावेदार | मीर फैसल, मोहम्मद तनवीर, Journo Mirror, लल्लन पोस्ट एवं अन्य ट्विटर पर फेसबुक यूजर्स |
फैक्ट चैक | भ्रामक |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।