Others

AAI ने राहुल गांधी को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया, वायरल दावा झूठा

डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म भारत समाचार ने 14 फरवरी 2023 को एक ट्विट कर लिखा कि, राहुल गांधी को फ्लाइट की लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर उनका प्रयागराज दौरा रद्द किया गया ।

कांग्रेस नेता अजय राय ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि, राहुल गांधी 13 फ़रवरी को केरल से बनारस आने वाले थे और बनारस में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करके आगे प्रयागराज जाना था और प्रयागराज में उनका कार्यक्रम था पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी तरीके से सरकार के दबाव में और अस्मिति का हवाला देकर उनकी जहाज उतरने की इजाजत नहीं दी और कार्यक्रम कैंसिल कराया।

अजय राय के इस बयान को न्यूज़ 24 ने भी अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है।

क्या वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राहुल गांधी के विमान को एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया? आइए इसकी पड़ताल करे।

फैक्ट चैक

अपनी पड़ताल में हमनें पाया कि वाराणसी एयरपोर्ट ने भारत समाचार के इस ट्विट का जवाब देते हुए कहा कि, एआर एयरवेज द्वारा 13 फ़रवरी 2023 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वाराणसी एयरपोर्ट को ईमेल के भेजकर रद्द कराई गई थी।

हमनें एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वाराणसी एयरपोर्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी पड़ताल की। हमने पाया कि वाराणसी एयरपोर्ट ने एक विडियो साझा कर यह स्पष्टीकरण दिया है कि, 13 फरवरी 2023 को 9:12 बजे व्हाट्सएप के जरिए तथा 9:16 बजे ईमेल के जरिए सूचना मिली कि माननीय सांसद राहुल गांधी जी का जहाज जो बनारस आने वाला था वह कैंसिल हो गया यह सूचना हमें ऑपरेटर द्वारा प्रदान की गई।

हमारी पड़ताल के बाद साफ है कि भारत समाचार तथा कांग्रेस नेता अजय राय का, वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा राहुल गांधी का विमान कैंसिल कराने का दावा झूठा था।

दावा वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सरकार के दबाव में राहुल गांधी के जहाज की लैंडिंग कैंसिल की गई
दावेदारभारत समाचार और कांग्रेस नेता अजय राय
फैक्ट चैक झूठा

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो में छात्रों ने “मोनिस सर जिंदाबाद” के नहीं, बल्कि “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए थे

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

This website uses cookies.