कांग्रेस पार्टी की मौजूदा भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इनको साझा कर दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान के झालावाड़ जिले के चंवाली में राहुल गांधी का स्वागत करते लोगों को जनसैलाब है।
इस फोटो को उत्तराखंड कांग्रेस के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अशीष सैनी, यूथ कांग्रेस उदयपुर के सोशल मीडिया कन्वीनर पंकज उपाध्याय, भदोही कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज सुरेश चौहान आदि ने शेयर किया है।
हमारी टीम भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी कई भ्रामक पोस्ट का पहले भी फैक्ट चेक कर चुकी है। इसलिए इस बार भी हमनें इसको सत्यापित किया।
Fact Check
पड़ताल को शुरू करते हुए हमनें सबसे पहले वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान पंकज जी महाराज द्वारा 3 दिसम्बर 2022 को किया गया ट्वीट मिल गया। इसमें कैप्शन था, “पूज्य दादा गुरु महाराज के पावन भंडारे के कार्यक्रम में उमड़ा आस्था का महा मानव जन सैलाब”।
इसके उन्होंने अन्य ट्वीट भी किए हैं जिसमें धार्मिक कार्यक्रम के कई दृश्य थे।
इसके अलावा वायरल तस्वीर व असली तस्वीर के कीफ्रेम को मिलाने पर हमें दोनों में समानता दिखी।
आगे हमनें ये जानने की कोशिश की कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा दावे के अनुसार राजस्थान के झालावाड़ में किस तारीख को थी! ट्विटर पर सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च के जरिए हमें राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का 4 दिसम्बर 2022 को किया गया ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने लिखा था, “झालावाड़ पहुँचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सत्कार के लिए आभार। हम सब राहुल गांधी जी और पदयात्रियों के आगमन का पलक पांवड़े बिछाकर इंतजार कर रहे हैं।”
इसके अलावा एनडीटीवी का भी इसी दिन का ट्वीट मिला जिसमें बताया गया था कि राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, झालावाड़ में राहुल गांधी का हुआ भव्य स्वागत।
इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीरें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की नहीं बल्कि मथुरा में आयोजित भंडारे की हैं।
Claim | राजस्थान के झालावाड़ जिले के चंवाली में राहुल गांधी का स्वागत करते लोगों को जनसैलाब उमड़ा |
Claimed by | उत्तराखंड कांग्रेस के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अशीष सैनी, यूथ कांग्रेस उदयपुर के सोशल मीडिया कन्वीनर पंकज उपाध्याय, भदोही कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज सुरेश चौहान |
Fact Check | दावा गलत है |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द
आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl