हिंदी

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने एबीपी न्यूज का एडिटिड सर्वे साझा कर दिखाया कि राज्य में कांग्रेस की जीत होगी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी के हौसले बुलंद हो गए है। इस बुलंद हौसले में कितनी गहराई है यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस हौसले ने बेशक अति आत्मविश्वास को जन्म दे दिया है। अति आत्मविश्वास से लबरेज राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका में हिंदू धर्म का उपहास उड़ाया है। तो वहीं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से कमल नाथ को मध्यप्रदेश का सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है। एमपी युवा कांग्रेस ने एबीपी न्यूज़ सर्वे का हवाला देते हुए लिखा कि, “आ रही है कांग्रेस, आ रहें है कमलनाथ।”

आज यानी 1 जून को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रातःकाल में एक ट्वीट किया। ट्वीट में ग्राफिक इमेज के जरिए संदेश देते हुए दावा किया कि 87 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ पहली पसंद, 10 प्रतिशत शिवराज तो वहीं 3 प्रतिशत लोगों ने सिंधिया को चुना है। दूसरी फोटों में एबीपी न्यूज़ चैनल का प्रतीक चिन्ह दिख रहा है और यह दावा किया गया है कि, भारी बहुमत के साथ कमलनाथ की वापसी संभव। 

Source- Twitter
Source- Twitter

हालांकि मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया है। आर्काइव लिंक यहां है। 

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, आगामी विधासभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रेस में सबसे आगे है? क्या सच में एबीपी न्यूज़ के सर्वे के अनुसार, कांग्रेस पार्टी  मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर सकती है? 

क्या है मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के ट्वीट के पीछे सच्चाई, चलिए देखते हैं।

यह भी पढ़े: भगवा लव ट्रैप का दावा निकला फर्जी, वीडियो में छेड़खानी करने वाला शख्स बांग्लादेशी मुस्लिम निकला

फैक्ट चेक

इस खबर की पड़ताल की शुरुआत हमने एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर जाकर किया। हमारी कोशिश यह थी कि , चैनल द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई रिपोर्ट हो जिससे हम मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के ट्वीट की पुष्टि कर पाए।

यूट्यूब चैनल पर जाकर हमने “मध्यप्रदेश चुनाव ओपिनियन पोल” कीवर्ड टाइप कर सर्च किया। हमारे गहन प्रयास के बावजूद हालिया ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें एबीपी न्यूज़ ने आगामी विधासभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बहुमत का दावा किया हो।

आपको बता दें कि आखिरी बार एबीपी न्यूज़ चैनल ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 2018 में सर्वे किया था। यानी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर फिलहाल कोई सर्वे एबीपी न्यूज़ के तरफ से नहीं हुआ है। 

इस सर्वे की रिपोर्ट 9 नवंबर 2018 को प्रकाशित किया गया था। सर्वे के मुताबिक, “37 प्रतिशत लोग शिवराज को तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को 24 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पसंद बता रहे हैं।”

Source- ABP news

हमारी पड़ताल की प्रथम दृष्टया में यह साबित हो गया कि, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा किया गया ट्वीट पूर्णत सत्य नहीं है। क्योंकि एबीपी न्यूज़ द्वारा हाल- फिलहाल ऐसा कोई ओपिनियन सर्वे नहीं किया है। इसके अलावा जो आखिरी बार साल 2018 में सर्वे हुआ है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है

यह देखने के लिए कि क्या इस एबीपी रिपोर्ट में कोई हेरफेर है, हमने फोटोफोरेंसिक ऐप का उपयोग करके त्रुटि एरर लेवल एनालिसिस परीक्षण किया, और हमने पाया कि वायरल इमेज का पूरा क्षेत्र समान नहीं था, लेखन भाग में सफेद दीवार का प्रदर्शन था। यह लोअर ELA परिणाम दर्शाता है जो इंडिकेट् करता है कि इमेज से छेड़छाड़ गई है।

खैर, हमारी पड़ताल यही समाप्त नहीं हुई। हमने एमपी युवा कांग्रेस द्वारा शेयर किया इमेज को रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके उपरांत हमें एबीपी न्यूज़ चैनल का 5 साल पुराना गुजरात चुनाव का एक वीडियो रिपोर्ट मिला। 

यूट्यूब वीडियो में सर्वे रिपोर्ट पांच साल पुराना गुजरात विधानसभा चुनाव सर्वे रिपोर्ट का है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रंचड़ जीत हुई थी। इस वीडियो रिपोर्ट की महिला पत्रकार और रिपोर्टिंग की स्क्रीन टेंपलेट, हाल ही में शेयर किया गया मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के ट्वीट के इमेज से हूबहू मेल खाता है।

Source- Youtube (original video)

यूट्यूब वीडियो के 18 मिनट 39 सेकंड पर स्क्रीन पर आता है, “भारी बहुमत के साथ बीजेपी की वापसी संभव” ऐसा ही दावा एमपी युवा कांग्रेस ने दावा किया है, हालांकि उन्होंने वीडियो के 18 मिनट 39 सेकंड पर जाकर स्क्रीनशॉट लेकर, उसे एडिट कर अपने पक्ष में शेयर कर दिया है

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का ट्वीट फर्जी है, उसमे कोई सच्चाई नहीं है। एबीपी न्यूज़ चैनल ने हाल के दिनों में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े कोई सर्वे नहीं कराया है। दूसरा यह कि भारी बहुमत का दावा करने वाला इमेज पांच साल पुराना गुजरात विधानसभा सर्वे का वीडियो रिपोर्ट के साथ छेड़खानी करके बनाया गया है यानी वो भी फर्जी है।

यह बहुत आश्चर्य की बात है भारत की सबसे पुरानी पार्टी ऐसा फर्जी दावा कर रही है। इस घटना पर एक कहानी चरितार्थ होती है। रेगिस्तान में फसें प्यासे आदमी को ग्लास में पानी मिल जाता है, वो अपने प्यास की तृप्ति करने से पहले वो तुरंत एक ग्लास और पानी मांगता है। इसी हड़बड़ाहट में पानी का जग नीचे गिर जाता है और उस आदमी की प्यास और बढ़ जाती है और अंत में वो तड़पकर मर जाता है। कांग्रेस पार्टी को भी कर्नाटक की जनता के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ना कि, फर्जी खबर फैलाने पर।

दावाएमपी युवा कांग्रेस ने एक ट्वीट शेयर कर दावा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री विकल्प है कमलनाथ।
दावेदारमध्यप्रदेश युवा कांग्रेस
फैक्ट चैकफर्जी

यह भी पढ़े: मुस्लिम दंपति द्वारा पुजारी की मदद का स्क्रिप्टेड वीडियो आर जे सायमा ने साझा किया

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं

This website uses cookies.