हिंदी

रेप पर किरण खेर का भ्रामक बयान वायरल, जानें सच्चाई

चंडीगढ़ से भाजपा सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री किरण खेर के बयान वाली एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

वायरल तस्वीर में कथित तौर पर किरण खेर के हवाले से कैप्शन में लिखा गया है, “बलात्कार हमारे संस्कृति का हिस्सा है, इसे हम रोक नहीं सकते।”

इस बयान को सपा प्रवक्ता नेहा यादव ने साझा किया है। हालांकि अब उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।

स्त्रोत : नेहा यादव ट्विटर

हमारी टीम ने इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की। हमारी पड़ताल में सच्चाई अलग निकली।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स जैसे किरण खेर, बयान, दुष्कर्म को इंटरनेट पर सर्च किया। इस दौरान हमें किरण खेर का लगभग चार साल पुराना वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई के यूट्यूब चैनल पर मिल गया। दरअसल, चंडीगढ़ रेप केस पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण खेर ने कहा था, “ये जो स्थिति है, ये आज से नहीं है। ये कई वर्षो से है। अगर आपको लगता है कि ये आज उत्पन्न हुई है, तो ऐसा नहीं है। आप बरबरी का दर्जा दीजिए सब अपने घर की औरतों को और उनसे कांधे से कंधा ही नहीं, दिल से दिल मिला कर आगे बढ़िए। तो मुझे लगता है मानसिकता बदलनी होगी। लोगो के मन में जो गंदगी है वो साफ होगी।”

इसके अलावा पड़ताल के दौरान ही किरण की जून 2019 की एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिल गई जिसमें उन्होंने स्पष्टीकरण देने के बाद भी दो साल बाद फिर वायरल हुए बयान का खंडन जारी किया था। उन्होंने कहा था कि, “ये बहुत ही शर्मनाक है कि दो साल पुरानी फेक न्यूज दोबारा से वायरल होने लगी है। दो साल पहले हमने इस मामले की शिकायत की थी और ये फेक न्यूज फैलना बंद हो गई थी। किसी शरारती तत्व ने इसे फिर से शुरू कर दिया है। कृपया इस पर विश्वास न करें।”

स्त्रोत : किरण खेर इंस्टाग्राम

तमाम बिंदुओं के विशेषण से साफ है कि किरण खेर ने कभी ये नहीं कहा कि बलात्कार तो सदियों से हो रहा है, ये संस्कृति का हिस्सा है, इसे हम रोक नहीं सकते। बल्कि ये बयान तोड़मरोड़ कर बनाया गया है।

Claim किरण खेर ने कहा कि बलात्कार हमारी संस्कृति का हिस्सा है और हम इसे रोक नहीं सकते
Claimed byनेहा यादव
Fact Checkभ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

This website uses cookies.