गुजरात के मोरबी पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उन्हें कथित तौर पर मोरबी पुल के पुनरोद्धार कार्य के लिए जिम्मेदार कम्पनी Oreva अजंता के मालिक ओधव पटेल के साथ दिखाया गया है।
इस फोटो को राजस्थान यूथ कांग्रेस, ओडिशा यूथ कांग्रेस, डॉक्टर संग्राम पाटिल, कांग्रेस समर्थक प्रीतम कोठाड़िया समेत अन्य ने शेयर किया है।
मोरबी हादसे से जुड़ी एक पोस्ट को हमारी टीम पहले भी फैक्ट चेक कर चुकी थी लिहाजा हमनें इस बार भी फैक्ट चेक करने का फैसला किया।
Fact Check
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए हमनें सबसे पहले वायरल फोटो का रिवर्स चेक किया। इस दौरान गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल के आधिकारिक ट्विटर प्रोफ़ाइल का लिंक मिल गया। प्रोफाइल देखने पर ज्ञात हुआ कि राघवजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के वक्त की तस्वीर को बतौर प्रोफ़ाइल पिक्चर इस्तेमाल किया है।
आगे पत्रिका द्वारा 14 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एक न्यूज आर्टिकल भी मिला जिसमें बताया गया कि गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ जिस व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है वो ओरेवा कम्पनी के मालिक नहीं बल्कि गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल थे।
Claim | वायरल फोटो में PM मोदी के साथ oreva कंपनी के मालिक |
Claimed by | राजस्थान यूथ कांग्रेस, ओडिशा यूथ कांग्रेस, डॉक्टर संग्राम पाटिल, कांग्रेस समर्थक प्रीतम कोठाड़िया समेत अन्य |
Fact Check | दावा फर्जी है |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द !
This website uses cookies.