सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भाजपा को गुंडों का गिरोह बताया है।
काटजू का कथित पूरा बयान इस प्रकार से साझा किया जा रहा है कि “BJP कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि यह गुंडों, स्कूल छोड़ने वाले अशिक्षित बेरोजगारों, और ब्रेनवॉश किए हुए बेवकूफों का संगठित गिरोह है।”
Fact Check
वायरल बयान के सन्देहास्पद होने के कारण हमनें इसकी पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई।
कथित बयान के पड़ताल के लिए हमनें सबसे पहले काटजू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की छानबीन की। एडवांस सर्च करने पर 12 अप्रैल 2019 को दिया गया उनका एक स्पष्टीकरण मिला जिसमें उन्होंने वायरल बयान को फर्जी करार दिया था।
दरअसल काटजू के मुताबिक उनके नाम से ट्विटर पर फर्जी अकाउंट्स बनाकर बयान जारी किए।
बयान को लेकर उन्होंने कहा, “फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहे ये ट्विटर पोस्ट मेरे नाम के एक फेक अकाउंट से हैं। मेरा असली ट्विटर अकाउंट @mkatju है। एक पोस्ट में मेरे नाम की स्पेलिंग भी गलत है !”
इस प्रकार से पूर्व न्यायाधीश के स्पष्टीकरण से साफ हो जाता है कि वायरल बयान उनके नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट्स से जारी किए गए न कि असली अकाउंट से उन्होंने भाजपा को लेकर उक्त टिप्पणी की थी।
Claim | सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने कहा कि BJP कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि यह गुंडों, स्कूल छोड़ने वाले अशिक्षित बेरोजगारों, और ब्रेनवॉश किए हुए बेवकूफों का संगठित गिरोह है। |
Claimed by | सोशल मीडिया यूजर्स |
Fact Check | कथित बयान मार्कंडेय काटजू के नाम से बने फर्जी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था। |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे पास दूसरों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द
This website uses cookies.