उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लूलू मॉल इन दिनों काफी चर्चा में है। पिछले दिनों इसी मॉल में कुछ व्यक्तियों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि इस वीडियो को लेकर कई तरह की फर्जी ख़बरें भी तैरने लगी। इसी तरह से एक खबर में यह दावा किया गया कि नमाज पढ़ने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने 1. सरोज नाथ योगी, 2. कृष्ण कुमार पाठक, 3. गौरव गोस्वामी नामक युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
बात यहीं नहीं रुकी और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर द वायर की पत्रकार अरफा खानुम शेरवानी, आरजे सायमा, कांग्रेस नेता सलमान निजामी जैसे लोगों ने खबर को बिना जांचे परखे रीट्वीट किया।
हालांकि नमाज प्रकरण में बाद में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने खण्डन जारी किया और वायरल खबर को भ्रामक करार दिया। पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई को लूलू मॉल परिसर में नमाज पढ़ने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसके सम्बन्ध में मॉल के मैनेजमेन्ट द्वारा थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर 14 जुलाई को अज्ञात नमाजियों के विरूद्ध एक अभियोग अन्तर्गत धारा 153 ए ( 1 ) / 295 ए / 341 / 505 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस ने आगे कहा कि पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित कोई भी आरोपी अभी चिन्हित नहीं हो सका है। उसके बाद 15 जुलाई को 1.सरोज नाथ योगी, 2.कृष्ण कुमार पाठक, 3. गौरव गोस्वामी को हनुमान चालीसा पढ़ने के प्रयास व 4. अरशद अली को नमाज पढ़ने के प्रयास के कारण उक्त चारों व्यक्तियों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई है, उसके बाद 16 जुलाई को शांति व्यवस्था भंग करने के कारण 18 लोगों के खिलाफ धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई, व 16 जुलाई को ही 02 युवकों को लूलू मॉल की पश्चिमी बाउंड्री के पास पूजा अर्चना व नारेबाजी तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के उद्देश्य से नारेबाजी करने के कारण 151, 107, 116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के द्वारा कुछ अज्ञात लोगों द्वारा इन्हीं चार लोगों में से तीन लोगों द्वारा लू – लू मॉल परिसर मे नमाज पढ़ने के सम्बन्ध मे भ्रामक खबरे प्रसारित की जा रही है, जो पूर्णतया असत्य है।
उधर पुलिस के खण्डन करते ही कई ट्विटर यूजर्स ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए। हालांकि अब उनके ट्वीट्स सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा लूलू माल में बिना अनुमति नमाज पढ़ने वाले 04 वांछित अभियुक्तों नोमान, लुकमान, आतिफ व रेहान गिरफ्तार कर लिया गया है।
Dear Readers, We are working to debunk fake news which is against India. We don’t have any corporate funding like others. Your small support will help us grow further. Please Support.
Jai Hind!
This website uses cookies.