Others

क्या PM ने विदाई समारोह में राष्ट्रपति का अपमान किया, ये है सच्चाई

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शनिवार को निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह हुआ। समारोह में प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसी विदाई समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद का अपमान किया और उनका अभिवादन स्वीकार नहीं किया।

इसी वीडियो को भाजपा विरोधी नेताओं ने बिना जांचे परखे सोशल मीडिया पर साझा किया और प्रधानमंत्री पर तंज कसा।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कथित वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि ऐसा अपमान Very Sorry Sir ये लोग ऐसे ही हैं, आपका कार्यकाल ख़त्म अब आपकी तरफ़ देखेंगे भी नही। 

अर्काइव लिंक

वहीं टीआरएस के सोशल मीडिया कन्वीनर सतीश रेड्डी ने भी वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि जब ‘फोटोग्राफ’ निवर्तमान ‘राष्ट्रपति’ की तुलना में अधिक जरूरी हो। 

अर्काइव लिंक

कई और सोशल मीडिया हैंडल ने भी किया ट्वीट, जिसमें कांग्रेस के हैंडल भी मौजूद हैं

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक 

सोशल मीडिया पोस्ट का विश्लेषण करने पर वायरल वीडियो सन्देहास्पद लगा इसलिए हमारी टीम ने वीडियो की पड़ताल की। वीडियो संसद टीवी का था इसलिए हमने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में हुए विदाई समारोह का संसद टीवी द्वारा किया गया कवरेज देखा। इस दौरान हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर विदाई समारोह का ही 8 मिनट 57 सेकंड का वीडियो मिला। 

आगे वीडियो के विश्लेषण में 58 सेकंड से लेकर 1 मिनट 2 सेकंड पर साफ दिखाई दिया कि जब निवर्तमान राष्ट्रपति कोविंद ने प्रधानमंत्री से अभिवादन किया तो उन्होंने हाथ जोड़कर उसे स्वीकार किया। हालांकि वायरल वीडियो में इसी 4 सेकंड की क्लिप को काटकर आगे का हिस्सा जोड़ दिया गया जिसमें ऐसा दिखाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद का अभिवादन स्वीकार ही नहीं किया।

(ओरिजनल क्लिप देखें 58 सेकंड से 1:02 मिनट तक)

दावा : प्रधानमंत्री मोदी ने विदाई समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति का अपमान किया।

फैक्ट चेक : वीडियो एडिटेड है।

Dear Readers, We are working to debunk fake news which is against India. We don’t have any corporate funding like others. Your small support will help us grow further. Please Support.

Jai Hind!

This website uses cookies.