भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर कई आप समर्थक यूजर्स गुजराती में दावा कर रहे हैं कि गणेश चतुर्थी में भाजपा वाले अपनी पार्टी का झंडा लेकर आए थे मगर लोगों ने उन्हें मार का मजा चखा दिया।
इस वीडियो को सूरत से आप पार्षद धर्मेंद्र वावलिया ने भी शेयर किया और लिखा, “पहले अन्य राज्यों में यह प्रथा थी कि भाजपा सदस्यों को पिटाई का स्वाद चखाया जाता है लेकिन अब यह गुजरात में भी शुरू हो गया है।”
Fact Check
वीडियो के साथ किए जा रहे दावे और वीडियो में दिख रहे चिन्हों से यह सन्देहास्पद लगा लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली।
वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो एक ट्रैफिक प्वाइंट दिखा जिस पर लिखा है “जनगांव ट्रैफिक पुलिस“। आगे जनगांव के बारे में ज्ञात हुआ कि यह तेलंगाना का एक जिला है।
वीडियो के आगे के हिस्से में एक होर्डिंग दिखी जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तस्वीर थी और तेलगु व अंग्रेजी में उनका नाम (KCR) लिखा था।
इसके अलावा वीडियो में यह भी दिखाई दिया कि भाजपा कार्यकर्ताओं का पीछा करने वाले लोगों ने गुलाबी रंग की पट्टी पहन हुई थी, जोकि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के चुनाव चिन्ह से मिलती जुलती है।
इसलिए यह तो तय हो गया कि वीडियो का गुजरात से कोई सम्बंध नहीं है बल्कि यह तेलंगाना के जनगांव का है।
आगे अधिक जानकारी के लिए कुछ कीवर्ड्स को सर्च करने पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स व यूट्यूब वीडियो मिले। इससे ज्ञात हुआ कि 9 फरवरी, 2022 को जनगांव जिला मुख्यालय पर टीआरएस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भिड़ंत हुई थी।
दरअसल टीआरएस कार्यकर्ताओं ने 9 फरवरी 2022 को मोदी विरोधी प्रदर्शन आयोजित कर पीएम मोदी व भाजपा का पुतला जलाया था जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई और टीआरएस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ लिया। इसी समय किसी ने वीडियो बना लिया जोकि अब गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।
जनगांव ट्रैफिक प्वाइंट पर हुई भिड़ंत को एनटीवी तेलगु, द हिंदू, टीओआई, TV9 तेलुगु समेत कई मीडिया चैनलों ने रिपोर्ट किया था।
इस प्रकार से, तेलंगाना के जंगांव जिले में 9 फरवरी, 2022 को टीआरएस और भाजपा के बीच हुई भिड़ंत को गणेश चतुर्थी के दौरान भक्तों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई के रूप में गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Claim | गुजरात में गणेश चतुर्थी में भाजपा वाले अपनी पार्टी का झंडा लेकर आए थे मगर लोगों ने उन्हें मार का मजा चखा दिया। |
Claimed by | सूरत से आप पार्षद धर्मेंद्र वावलिया एवं अन्य आप समर्थक |
Fact Check | दावा भ्रामक है, वीडियो तेलंगाना के जनगांव जिला मुख्यालय पर 9 फरवरी, 2022 को आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान टीआरएस व भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत का है। |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगो की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द
This website uses cookies.