हिंदी

क्या आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखने के लिए लूलू मॉल में भीड़ उमड़ी? फैक्ट चेक

11 अगस्त को रिलीज हुई आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को साझा कर दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के लुलु मॉल में लाल सिंह चड्डा फ़िल्म देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

इस वीडियो को ट्विटर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी MIM के सदस्य आदिल खान, लोकल चैनल न्यूज Mx एवं अन्य यूजर्स ने साझा किया है।

आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक

वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे सन्देहास्पद लगने पर हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वीडियो की सच्चाई कुछ और ही सामने आई।

Fact Check

वीडियो के की-फ्रेम के जरिए हमनें गूगल रिवर्स इमेज सर्च तकनीक का इस्तेमाल किया तो इससे संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के विश्लेषण से प्रथमदृष्टया स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो का सम्बंध आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा से नहीं है।

आगे वीडियो के बारे में और छानबीन करने पर हमें न्यूज एजेंसी एएनआई का एक ट्वीट मिला जिसमें 10 अगस्त 2022 के वीडियो को पोस्ट कर बताया गया कि केरल के कोझीकोड में हाईलाइट मॉल में भारी भीड़ जमा हो गई जहां आगामी मलयालम फिल्म ‘थल्लुमाला’ का प्रमोशन होना था। अंततः प्रमोशन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।

एबीपी , न्यूज 18 , एशियानेट एवं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) स्टारर मलयालम थल्लुमाला (Thallumaala) 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी इसी कारण से हाईलाइट मॉल में फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए आने वाली थी। कलाकारों को देखने के लिए इस मॉल में भीड़ इस कदर जमा हुई कि आयोजकों ने घबरा कर इस इवेंट को ही कैंसिल कर दिया।

इस प्रकार से मीडिया रिपोर्ट्स के विश्लेषण और वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे से साफ है कि ये मॉल में दिख रही भीड़ न तो लखनऊ के लूलू की है न ही लाल सिंह चड्ढा फ़िल्म के दर्शक।

Claimलखनऊ के लुलु मॉल में लाल सिंह चड्डा फ़िल्म देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा
Claimed byMIM के सदस्य आदिल खान, लोकल चैनल न्यूज Mx एवं अन्य यूजर्स
Fact Checkवीडियो केरल के हाइलाइट मॉल का है जहाँ मलयालम फिल्म ‘थल्लुमाला’ का प्रमोशन होना था।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को खारिज करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे पास दूसरों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

This website uses cookies.