हिंदी

मुलायम सिंह की मृत्यु के बाद आजम खान ने नहीं मुंडवाया सिर, एडिटेड तस्वीर वायरल

सपा के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें सपा नेता आजम खान को सिर मुंडाए हुए दिखाया गया है।

तस्वीर को शेयर कर सपा सदस्यों व समर्थकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि मुलायम सिंह की मृत्यु से दुखी होकर आजम खान ने अपने सिर के बाल हटवा लिए।

Fact Check

हमारी टीम ने वायरल तस्वीर को लेकर किए जा रहे दावों की पड़ताल की, अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए हमनें वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें NDTV द्वारा जून 2022 में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेता आजम खान से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उनके मेडिकल चेकअप के दौरान मुलाकात की।

स्त्रोत : NDTV

पड़ताल के दौरान ही ट्विटर पर अखिलेश द्वारा ट्वीट की गई वो तस्वीरें भी मिल गईं जिसमें अस्पताल में दोनों नेताओं की मुलाकात को दिखाया गया था।

अधिक पुष्टि के लिए हमनें वायरल तस्वीर को अखिलेश द्वारा ट्वीट गई फोटो की तुलना की। तुलना में हमें दोनों तस्वीरों में काफी समानताएं दिखीं सिवाय आजम खान के सिर के बाल को छोड़कर।

वायरल तस्वीर / ओरिजनल तस्वीर

आगे अखिलेश व आजम खान की मुलाकात से संबंधित कुछ कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आजम खान के सिर पर बाल हैं।

अंत में मुलायम सिंह यादव, आजम खान, निधन जैसे कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया लेकिन ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि मुलायम सिंह की मृत्यु से दुखी होकर आजम खान ने अपने सिर के बाल हटवा लिए।

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि यह दावा कि मुलायम सिंह की मृत्यु से दुखी होकर आजम खान ने अपने सिर का मुंडन करवा लिया, पूरी तरह से फर्जी है।

Claimमुलायम सिंह के निधन के बाद आजम खान ने अपने सिर का मुंडन करवा लिया
Claimed byसपा समर्थक
Fact Checkदावा फर्जी है, वायरल तस्वीर एडिट की गई है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

This website uses cookies.