मोरबी पुल हादसे में घायल व्यक्ति की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनको लेकर दावा हुआ कि PM के आने के पहले इनके पैर पर लगा प्लास्टर बदल दिया गया।
बता दें कि घटना के दो दिन बाद कल PM मोदी मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने घायलों से मिलकर उनका हाल जाना।
वहीं घायल व्यक्ति की तस्वीरों को ट्रोल अकाउंट स्वाति चतुर्वेदी, AAP समर्थक अभिजीत दीपके, TRS के सोशल मीडिया संयोजक जगन पतिमीडि समेत अन्य ने शेयर किया है।
मोरबी हादसे के बाद पहले भी कई अफवाहों का भंडाफोड़ हमारी टीम कर चुकी थी लिहाजा इस दावे को लेकर भी हमनें पड़ताल की।
Fact Check
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें ट्विटर पर मोदी मोरबी प्लास्टर जैसे कीवर्ड्स सर्च किया। इस दौरान हमें लल्लनटॉप का एक वीडियो मिला जिसमें उनके रिपोर्टर अभिनव पांडेय ने ट्वीट किया था। दरअसल रिपोर्टर ने हादसे में घायल हुए अश्विन, जिसकी तस्वीरों वायरल थीं, से प्लास्टर के बारे में पूछा।
जवाब में अश्विन ने बताया कि पहले उनके पैर में छोटी पट्टी बंधी थी लेकिन जब एक्सरे हुआ तो पता चला कि पैर में फ्रैक्चर हैं इसके बाद उनके पैर में प्लास्टर बंधा।
आगे यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड्स को सर्च करने पर लल्लनटॉप द्वारा अपलोड की गई पूरी रिपोर्ट मिल गई।
इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि ये दावा कि, मोरबी हादसे में घायल मरीज का प्लास्टर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद बदला गया है, फर्जी है।
Claim | PM के मोरबी अस्पताल दौरे से पहले घायल व्यक्ति के पैर पर लगा प्लास्टर बदल दिया गया |
Claimed by | स्वाति चतुर्वेदी, अभिजीत दीपके, जगन पतिमीडि समेत अन्य यूजर्स |
Fact Check | दावा फर्जी है |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें। यूपीआई आईडी– vgajera@ybl
जय हिन्द !