Home हिंदी पीएम मोदी का बीफ निर्यात पर एडिटेड वीडियो शेयर कर ट्विटर यूजर ने हिंदुओं का मजाक उड़ाया

पीएम मोदी का बीफ निर्यात पर एडिटेड वीडियो शेयर कर ट्विटर यूजर ने हिंदुओं का मजाक उड़ाया

Share
फर्जी
ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फर्जी है
Share

हालिया में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो हमारे पीएम मोदी जी का है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी पिंक रिवोल्यूशन की बात कर रहें है यानी मीट मांस का व्यापार के बारे में व्याख्या कर रहें है। वीडियो इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीफ के मांस का समर्थक है।

यह वीडियो नितिन नामक ट्विटर यूजर ने साझा कर लिखा कि, भक्त कहते हैं कि जो गोऊ मूत्र का मजाक उड़ता है वो हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करता है और यहां पीएम मोदी बीफ के व्यापार को बढ़ावा देने की बात कर रहें है।

Source- Twitter

हालांकि ट्विटर यूजर ने वीडियो को डिलीट कर दिया है।

यह भी पढ़े: ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो तीन साल पुराना है

तो क्या सच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीफ के मांस का व्यापार को बढ़ावा देने और भारत को दुनिया का नंबर एक बीफ निर्यातक बनाने की बात कह रहें थे। चलिए देखते हैं।

फैक्ट चेक

हालांकि ट्विटर यूजर नितिन ने वीडियो को साझा कर, ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन हमने ट्वीट को आर्काइव कर लिया था। ट्वीट से वोडियों का वॉटरमार्क देखने के बाद हमें ज्ञात हुआ कि नितिन “फ़ील्ड मीडिया” नामक एक मीडिया कंपनी का वीडियो साझा किया था।

इसके उपरांत हमने यूट्यूब पर फ़ील्ड मीडिया नामक चैनल की पड़ताल की। पड़ताल के बाद हमें फ़ील्ड मीडिया चैनल मिला, जो हिंदू विरोधी कंटेंट से भरा पड़ा था। यह चैनल भारत और हिंदू विरोधी खबरों को तोड़- मोरोड़कर साझा कर, जनता को भड़कता है एवं गलत जानकारी देता है।

फ़ील्ड मीडिया के यूट्यूब चैनल पर हमें ट्विटर यूजर नितिन द्वारा साझा किया गया वीडियो प्राप्त हुआ।

वीडियो का कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली वीडियो मिला, जो कि आज से दस साल पुराना वर्ष 2013 का है, यानी वीडियो कांग्रेस- यूपीए की सरकार के दौरान का है। 

प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो सुनने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि नितिन द्वारा किया गया दावा असलियत के बिल्कुल विपरीत है। पीएम मोदी बीफ के कारोबार को प्रोत्साहन देने के बजाय उसे हतोत्साहित कर रहें है। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में मंच से यह बोल रहें है कि, ‘भाइयों और बहनों दिल्ली में बैठी वर्तमान सरकार का क्या सपना मालूम है आपको, आपको जानकर हैरानी होगी की उनके लिए श्वेत क्रांति और हरित क्रांति का महत्व नहीं है। उन्होंने मकसद बनाया है पिंक रिवोल्यूशन यानी मटन मांस के व्यापार को भारत को नंबर एक बनाना चाहते हैं। क्या यह कोई गर्व करने वाली बात है! गुजरात का किसान जब कॉटन का निर्यात करता है तो सरकार टैक्स लगाती है, और बीफ के कारोबार करने वालों को सरकार सब्सिडी देती है।’

हमारी पड़ताल में पाए गए सारे सबूतों के साथ यह दावा करना उचित होगा कि, ट्विटर यूजर नितिन और यूट्यूब चैनल “फ़ील्ड मीडिया” द्वारा शेयर किया गया वीडियो भ्रामक है। वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जनता को भड़काने एवं हिंदू एकता के सौहार्द को बिगाड़ने के मकसद से साझा किया जा रहा है।

आप ऊपर साझा किया गया वीडियो कर या लेख पढ़कर खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुप्रसिद्ध, कलंकित करने के लिए क्या- क्या हथकंड़े कट्टरपंथी और वामपथी अपना रहें है। ऐसे में only fact हमेशा की तरह सचेत है ताकि आपके तक सही और सच्ची खबर पहुंच सके। 

दावाट्विटर यूजर ने वीडियो साझा कर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीफ के कारोबार को बढ़वा देते है।
दावेदारट्विटर यूजर
फैक्ट चैकफर्जी , भ्रामक

यह भी पढ़े: भ्रामक- अखिलेश यादव द्वारा शेयर किया गया गोरखपुर का वीडियो एक साल पुराना है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं

Share