Home Others क्या जय शाह ने किया तिरंगे का अपमान ??? फेक्ट चेक

क्या जय शाह ने किया तिरंगे का अपमान ??? फेक्ट चेक

Share
Share

सोमवार, 29 अगस्त, 2022 को, कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल ने भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच समारोह से एक वायरल वीडियो पोस्ट करके बीसीसीआई सचिव जय शाह पर निशाना साधा, जिसमें लिखा था, “तिरंगे से खुद को दूरी की आदत इनकी कई पीढ़ियों पुरानी है – जाएगी कैसे?”

कांग्रेस पार्टी द्वारा साझा किए गए वीडियो में, शाह को भारतीय तिरंगे को पेश करने से मना करते हुए देखा जा सकता है।

आर्काइव लिंक

संसद सदस्य एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभारी संचार के महासचिव जयराम रमेश ने भी ट्वीट करके बताया की ” मेरे पास पापा हैं , तिरंगा अपने पास रखो”

आर्काइव लिंक

कांग्रेस के अलावा, शिवसेना और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) जैसे अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी BCCI सचिव जय शाह पर निशाना साधा।

टीआरएस के वाई सतीश रेड्डी और कृष्ण के ने कड़े शब्दों में वीडियो पर आपत्ति जताते हुए आरएसएस और बीजेपी का नाम लिया।

कृष्ण के ने अपने ट्वीट मे लिखा की : “अगर कोई गैर बीजेपी नेता होता और राष्ट्रध्वज तिरंगे को थामने से मना करता तो पूरी BJP IT विंग राष्ट्रविरोधी कह देती और गोदी मीडिया उस पर दिन भर बहस करती…. सौभाग्य से ये शहंशाह के बेटे जय शाह है”

आर्काइव लिंक

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता वाई सतीश रेड्डी ने ट्वीट किया “ऐसा लगता है की जय शाह पर उनके आरएसएस के पूर्वजों का काफी प्रभाव है”

आर्काइव लिंक

शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अपने ट्वीट मे बताया की “हर हाथ में हो तिरंगा – हमारे संकल्प और देश के लिए निष्ठा का प्रतीक है । इस तरीके से तिरंगे को झटकना ये देश के १३३ करोड़ आबादी का अपमान है।”

आर्काइव लिंक

फेक्ट चेक

रविवार को भारत ने अपने एशिया कप 2022 मैच में उसी स्थान पर पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया, जहां पाकिस्तान ने उन्हें टी 20 विश्व कप 2021 में 10 विकेट से हराया था।

मामले की छानबीन करने पर हमें आईसीसी की आचार संहिता मिली। आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार, पृष्ठ संख्या 4, बिंदु संख्या 2.2.2.2 निदेशक, समिति सदस्य या स्टाफ सदस्य को किसी विशेष हितधारक(stakeholder) के किसी भी हित को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। यहां तक ​​कि, निदेशक को आईसीसी निदेशक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने में स्वतंत्र निर्णय का प्रयोग करना चाहिए।

स्त्रोत – आईसीसी आचार संहिता । स्त्रोत लिंक

जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव हैं। चूंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का अधीनस्थ है, जय शाह आचार संहिता का पालन करने के लिए बाध्य हैं। आचार संहिता के अनुसार तटस्थता बनाए रखने के लिए उन्होंने भारतीय ध्वज नहीं थामा । इससे यह साबित होता है की कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट, कांग्रेस पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश, प्रियंका चतुर्वेदी, वाई सतीश रेड्डी और टीआरएस के कृष्ण के द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।

दावा जय शाह ने किया तिरंगे का अपमान
दावेदार कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट, कांग्रेस पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश, शिवसेना के नेता प्रियंका चतुर्वेदी, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता वाई सतीश रेड्डी और टीआरएस के कृष्ण के
तथ्य भ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे पास दूसरों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

Share