इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें कई महिलाएं एकसाथ कोई गीत गाती हुई दिख रही हैं।
वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हाय हाय के नारे लगा रही हैं।
इस वीडियो को राजस्थान कांग्रेस सोशल मीडिया की महासचिव विनी, कांग्रेस समर्थक यूजर हम लोग, न्यूज इंडिया आदि ने शेयर किया है।
दरअसल, ये वीडियो तो वायरल हो रहा है जब गुजरात में चुनाव हो रहे हैं।
गुजरात चुनाव से जुड़े पोस्ट का हमारी टीम पहले भी पड़ताल कर चुकी है। इस बार भी हमनें एक गहन पड़ताल की।
Fact Check
अपनी पड़ताल के शुरुआत में सबसे पहले हमनें वायरल वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें आम आदमी पार्टी के सदस्य डॉ सफीन द्वारा किया गया एक ट्वीट मिल गया। 4 अक्टूबर 2017 को किए गए वीडियो में यूजर ने कैप्शन दिया था, “अपने ‘भाई’ नरेन्द्र मोदी के लिए गुजराती महिलाओं की सौग़ात- ‘हाय मोदी हाय हाय’ (ये गुजराती मर्सिया का modicfication है)।
पड़ताल के दौरान ही हमें फैजल अली सय्यद नामक ट्विटर यूजर द्वारा 2017 में किया गया एक और ट्वीट मिल गया। 10 अक्टूबर को किए गए वीडियो में यूजर ने “मोदी हाय हाय” कैप्शन दिया था।
यहां से ये निश्चित हो गया कि वायरल वीडियो पांच साल से भी पुराना है। और गुजरात चुनाव के बीच लोगों को भ्रमित करने के लिए वायरल किया जा रहा है।
Claim | महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हाय हाय के नारे लगा रही हैं। |
Claimed by | राजस्थान कांग्रेस सोशल मीडिया की महासचिव विनी, कांग्रेस समर्थक यूजर हम लोग, न्यूज इंडिया आदि |
Fact Check | दावा भ्रामक है |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द
आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl