सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों को काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि तिरुपति बालाजी मंदिर के 16 पुजारियों में से एक पुजारी के घर में इनकम टैक्स की रेड पड़ी जिसमें 128 किलो सोना एंव 150 करोड रुपए नगद और 77 करोड़ रुपए के हीरे मिले..!
इन तस्वीरों को इसी कैप्शन के साथ ट्विटर और फेसबुक पर कई लोगों ने शेयर किया है जिसमें भीम आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कनौजिया, जन अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह यादव, लोकल पोर्टल लोकल चैनल Balotra News Track, बोलता भारत, ब्राइट न्यूज हरियाणा समेत कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स शामिल हैं।
Fact Check
वायरल पोस्ट के सन्देहास्पद होने के कारण हमनें इसकी पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकलकर आई।
वायरल तस्वीरों को एक-एक करके रिवर्स इमेज सर्च करने पर इससे जुड़ी तस्वीरों वाली कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिससे साफ हो गया कि यह कथित घटना वर्तमान समय की नहीं है।
आगे हमारी पड़ताल में पता चला कि ज्वेलरी वाली तस्वीर तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में एक ज्वेलरी शॉप से 15 किलो सोना लूटने वाले व्यक्ति की पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी की है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तीखाराम के रूप में हुई थी जिसके पास से 10 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के गहने बरामद हुए थे। घटना को उस समय द हिंदू, आजतक ने भी रिपोर्ट किया था। इसके अलावा पुलिस द्वारा चोरी की घटना की गुत्थी सुलझाने वाली तस्वीर को तमिलनाडु पुलिस में इकोनॉमिक विंग के एसपी आईपीएस विजय कुमार ने भी शेयर किया था।
नोटों की गड्डी वाली वायरल दूसरी तस्वीर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के आवास पर दिसम्बर 2021 में हुई छापेमारी की है।
इन तमाम विश्लेषणों से साफ हो जाता है कि वायरल तस्वीरें तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी के घर में पड़ी इनकम टैक्स की रेड की नहीं है बल्कि पहली तस्वीर वेल्लोर में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के बाद पुलिस द्वारा चोर की सामान सहित गिरफ्तारी की है जबकि दूसरी तस्वीर कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के आवास पर हुई छापेमारी की है।
Claim | तिरुपति बालाजी मंदिर के 16 पुजारियों में से एक पुजारी के घर में इनकम टैक्स की रेड पड़ी जिसमें 128 किलो सोना एंव 150 करोड रुपए नगद और 77 करोड़ रुपए के हीरे मिले..! |
Claimed by | भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कनौजिया, जन अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह यादव, लोकल पोर्टल |
Fact Check | तस्वीर 1 : वेल्लोर में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के बाद पुलिस द्वारा चोर की सामान सहित गिरफ्तारी की है। तस्वीर 2 : कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के आवास पर हुई छापेमारी की है। |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे पास दूसरों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द