Home हिंदी राहुल गांधी की रैली का नहीं, आंध्र प्रदेश के त्यौहार का है वायरल वीडियो

राहुल गांधी की रैली का नहीं, आंध्र प्रदेश के त्यौहार का है वायरल वीडियो

Share
Share

भीड़ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर कांग्रेस नेता व उनके समर्थक इसे राहुल गांधी की कर्नाटक की रैली का बता रहे हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र कांग्रेस, कांग्रेस नेता शकील अहमद, ओवरसीज कांग्रेस के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ, अम्बेडकरवादी संदीप सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेताओं व समर्थकों ने शेयर किया है।

स्त्रोत : महाराष्ट्र कांग्रेस फेसबुक पेज
स्त्रोत : संदीप सिंह ट्विटर

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पहले भी कई तरह की फेक न्यूज फैल चुकी थीं लिहाजा हमनें भीड़ को लेकर किए गए दावों की भी सत्यता की जाँच की।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें वायरल वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें एक यूट्यूब चैनल पर 13 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिल गया जिसे आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले के त्यौहार की भीड़ का बताया गया था।

यही वीडियो एक और यूट्यूब चैनल पर मिला जिसमें भीड़ को विजयनगरम के ही पिदिमम्बा उत्सव का बताया गया था।

पड़ताल को और पुख्ता करने के क्रम में हमनें वायरल वीडियो का कई बार विश्लेषण किया इस दौरान वीडियो में एक जगह Sony Center लिखा हुआ दिखाई दिया। अब हमनें यह जानने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया कि विजयनगरम में कोई Sony Center है !

स्त्रोत : वायरल वीडियो

गूगल मैप में हमें Sony Center की कुछ तस्वीरें मिल गईं जोकि वायरल वीडियो से लिए गए की फ्रेम से मिलती जुलती थी। दोनों तस्वीरों में समानताओं के लिए एक लोहे के खम्भे को देख सकते हैं।

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट हो गया कि जिसे कर्नाटक में राहुल गांधी की रैली का वीडियो बताया गया वो आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले के पिदिमम्बा उत्सव का था।

Claim कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की रैली में भीड़ उमड़ी
Claimed byमहाराष्ट्र कांग्रेस, कांग्रेस नेता शकील अहमद, ओवरसीज कांग्रेस के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ, अम्बेडकरवादी संदीप सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेता व समर्थक
Fact Checkदावा फर्जी है, वायरल वीडियो राहुल गांधी की कर्नाटक में रैली का नहीं बल्कि आंध्रप्रदेश में त्यौहार का है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

Share