Home हिंदी पुलिस द्वारा नमाजियों पर कार्रवाई का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

पुलिस द्वारा नमाजियों पर कार्रवाई का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

Share
Share

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस कई लोगों को डंडा मारते दिख रही है।

इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक बिल्डिंग से बाहर निकल रहे हैं उसी समय पुलिस कई लोगों की डंडे से पिटाई कर रही है।

वीडियो भारत से बाहर कई देशों में वायरल हो रहा है। तुर्की के कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया और दावा किया कि भारतीय पुलिस मुस्लिमों को नमाज पढ़ने के लिए डंडे से मार रही है।

https://twitter.com/S_Huseyinoglu/status/1595662742312165377?t=9vIXDYxsRGUmdRVxPp9G_A&s=08

हमारी टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की।हमारी पड़ताल में इसकी सच्चाई दावों से कहीं अलग मिली।

Fact Check

पड़ताल को शुरू करने के लिए हमनें सबसे पहले वायरल वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स चेक किया। इस दौरान हमें यूपी तक द्वारा 20 मार्च 2020 को पोस्ट की गई एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के बेलगाम में कोरोना वायरस के कारण लगाई गई तमाम पाबन्दियों के बावजूद शहर की दो मस्जिदों में नमाज पढ़ी जा रही थी। इसकी जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस ने यहां से भगाने के लिए लोगों की लाठी से पिटाई की।

रिपोर्ट के कैप्शन के मुताबिक ये घटना कोरोना के कारण लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहले जुमे की थी जिसको लेकर तमाम शहरों में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने निर्देश जारी किया था कि लोग मस्जिद ना आकर घरों में ही नमाज पढ़ें। हालांकि, कुछ शहरों में नमाज के लिए लोग मस्जिद में जमा हो गए थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि वायरल वीडियो के साथ ये दावा कि, भारतीय पुलिस मस्जिद से नमाज पढ़ने वालों को हटाने के लिए लाठी बरसा रही है, पूरी तरह से गलत है।

Claim भारतीय पुलिस मस्जिद से नमाज पढ़ने वालों को हटाने केलिए लाठी बरसा रही है
Claimed byतुर्किश यूजर्स
Fact Check दावा भ्रामक है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share