सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेठी की महिला ने प्रशासन की उदासीनता व गुंडों की प्रताड़ना के वजह से यूपी विधानसभा के सामने आत्महत्या कर लिया।
वायरल वीडियो को शेयर कर यूजर अमेठी से लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग कर रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं। कई लोग इसमें ‘स्मृति ईरानी शर्म करो’ नामक ट्रेंड का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस वीडियो को सामान्य सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा विपक्षी दलों के कई पदाधिकारी भी शेयर कर रहे हैं। इसी वीडियो को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के स्टेट आईटी सेल सेक्रेटरी मनीष तिवारी, आम आदमी पार्टी कौशाम्बी के सदस्य मोहम्मद रिजवान, मुम्बई कांग्रेस के सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य विनय पांडेय, आल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के स्टेट प्रेसिडेंट मोहन मुरारी शर्मा एवं अन्य ने शेयर किया है।
Fact Check
वीडियो के सन्देहास्पद होने के कारण हमनें इसकी पड़ताल शुरू की पता चला कि वायरल वीडियो का वर्तमान से कोई लेना देना नहीं है।
हमनें वायरल वीडियो की जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक विभाग को देखा जिसमें पुलिस ने साफ कहा कि वर्ष 2020 के इस प्रकरण में तत्समय आवश्यक कार्यवाही कर लखनऊ पुलिस द्वारा भ्रामक पोस्ट का खंडन किया जा चुका है।
आगे पूरे मामले को समझने के लिए हमनें कुछ कीवर्ड्स सर्च किए तो वायरल वीडियो से संबंधित जुलाई 2020 में प्रकाशित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिसमें बताया गया था कि अमेठी के जामो थाना क्षेत्र निवासी महिला साफिया एवं उसकी बेटी ने कथित तौर पर नाली के विवाद में न्याय न मिलने से लखनऊ में लोक भवन के सामने आत्मदाह किया था। जिसके बाद इलाज के दौरान ही साफिया ने दम तोड़ दिया था। वहीं बेटी का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था।
इस घटना के बाद लखनऊ पुलिस ने घटना के पीछे आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में कांग्रेस नेता अनूप पटेल, MIM नेता कदीर खान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।
Claim | अमेठी की महिला ने लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लिया। |
Claimed by | विपक्षी दलों के नेता व अन्य सोशल मीडिया यूजर्स। |
Fact Check | वीडियो 2 साल पुराना है। |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।