मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोड़ने के बाद कई तरह की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
इसी क्रम में अब अंग्रेजी अखबार एशियन एज ने भी एक खबर को प्रकाशित किया जिसमें दावा किया गया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए यहां पेड़ों की कटाई की गई।
अखबार की पत्रकार अनीता कात्याल द्वारा लिखी गई खबर में दावा किया गया कि अभयारण्य में प्रधानमंत्री के ठहरने के लिए जगह नहीं होने के कारण, आयोजकों ने उनके ठहरने के लिए टेंट लगाने का फैसला किया। और इसके लिए बड़ी संख्या में पेड़ों को काटना पड़ा। इतना ही नहीं, बल्कि मोदी के हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए हेलीपैड बनाने के लिए पेड़ों को भी काटा गया। जाहिर है, प्रधानमंत्री के संरक्षण पर जोर देने से बहुत दूर है।
Fact Check
एशियन एज के दावों को लेकर हमनें पड़ताल की तो हमें सच्चाई में कुछ और ही मिली।
दावे केंद्र सरकार से जुड़े थे लिहाजा सबसे पहले हमनें इसकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की। इस दौरान हमें PIB फैक्ट चेक द्वारा किया गया ट्वीट मिला। इसमें कहा गया कि न्यूज रिपोर्ट का दावा कि, 8 चीतों को कूनो वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ने के लिए प्रधानमंत्री के साथ करीब 300 अतिथियों के दौरे के मद्देनजर बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए हैं, फर्जी है। सभी के रुकने का इंतजाम सेसाईपुरा एफआरएच और पर्यटन जंगल लॉज में किया गया था।
इसके अलावा अपनी पड़ताल में हमें एनबीटी की न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़े जाने के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और करीब 300 अन्य अतिथियों के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर पेड़ काटे जाने से जुड़ी मीडिया में आयी खबरें ‘फर्जी’ हैं।
खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कूनो में हेलीपैड बनाने के लिए कोई पेड़ नहीं काट गया है। जिस जगह को चुना गया था, वहां पहले से ही पेड़ नहीं थे, और पेड़ काटे जाने से जुड़े खबरें पूरी तरह फर्जी हैं।’’
उन्होंने कहा कि ना तो वहां 300 अतिथि थे और ना ही उनके ठहरने के लिए तंबू लगाए गए थे। वास्तविकता यह है कि सेसाईपुरा रिसॉर्ट में तंबू लगाए गए थे, जहां सभी अतिथि और अधिकारी रूके थे।
इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि एशियन एज द्वारा प्रकाशित खबर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए कूनो नेशनल पार्क में पेड़ों की कटाई की गई, फर्जी है।
Claim | प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए कूनो नेशनल पार्क में पेड़ों की कटाई की गई |
Claimed by | एशियन एज |
Fact Check | दावा फर्जी है |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द !