Home Others दिल्ली में नहीं बना देश का पहला वर्चुअल स्कूल: केजरीवाल ने किया झूठा दावा 

दिल्ली में नहीं बना देश का पहला वर्चुअल स्कूल: केजरीवाल ने किया झूठा दावा 

Share
Share

31,अगस्त 2022, को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपना एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमे उन्होंने दावा किया कि देश का पहला वर्चुअल स्कूल दिल्ली में बनने जा रहा है। यह वीडियो उन्होंने अपने निजी अकाउंट से पोस्ट किया है।   

आर्काइव लिंक 

Fact Check

अरविन्द केजरीवाल के इस दावे को हमने क्रॉस वेरीफाई करने के लिए इसकी जांच की। इसके लिए सबसे पहले हमने गूगल पर कुछ की वर्ड्स सर्च किए। किए गए दावे से मिलते जुलते कुछ की वर्ड्स के सर्च करने पर हमें डी डी न्यूज़ उत्तराखंड की 18 अक्टूबर 2020 की फेसबुक पोस्ट और टाइम्स ऑफ़ इंडिया का 20 अक्टूबर 2020 का एक न्यूज़ आर्टिकल मिला। 

रिपोर्टों के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा देश के पहले वर्चुअल स्कूल, Seas Global Institute का उद्घाटन किया गया था।

Source- THE TIMES OF INDIA

वेब लिंक 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के इस न्यूज़ आर्टिकल के तथ्यों की पुष्टि के लिए हमने Seas global Institute की वेबसाइट पर अपनी खोजबीन की, जहाँ हमने यह पाया कि Seas Global Institute भारत का पहला और पूरी तरह वर्चुअल स्कूल है। इसका उद्घाटन 17, अक्टूबर 2020 को किया गया था।

Source- Seas Global Institute

हमने अपनी जाँच में यही पाया कि अरविन्द केजरीवाल का यह कहना कि दिल्ली में देश का पहला वर्चुअल स्कूल बनने जा रहा है, पूरी तरह से झूठ है।  

Claimदिल्ली में देश का पहला वर्चुअल स्कूल बनने जा रहा है.
Claimed byअरविन्द केजरीवाल
Fact Checkदावा पूरी तरह झूठा है.

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है।  हमारे पास अन्य लोगो की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा।  कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द। 

Share