दो साल से भी अधिक समय तक कोविड-19 से जंग लड़ने के बाद पूरी दुनिया ने राहत महसूस की थी, लेकिन हाल ही में चीन में कोविड मामलों में अचानक हुए उछाल ने फिर से भय का माहौल बनाना शुरु कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहें है। इसको देखते हुए भारत और कुछ पड़ोसी देश भी अलर्ट पर हैं।
इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री देश को संबोधित कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों व जनता के सहयोग की बात कर रहे हैं।
वीडियो को फेसबुक पर काफी साझा किया गया है। कलरफुल वीडियोज, द बिहार एक्सप्रेस 18, विकास पंडित समेत कई यूजर्स ने लंबे वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक अपने लोगों के लिए खुशखबरी का ऐलान किया।”
इस वीडियो को शेयर कर ऐसा जताने की कोशिश की जा रही है कि चीन में फिर बढ़ते कोरोना मामलों के कारण मोदी सरकार ने जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है।
कोरोना को लेकर हमारी टीम पहले भी कई दावों की पड़ताल कर चुकी है। इस बार भी हमनें पड़ताल की जिसमें सच्चाई दावे से अलग निकली।
Fact Check
पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें वायरल वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 मार्च 2020 को प्रकाशित एक लेख मिला जिसमें बताया गया है कि राष्ट्र को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से 22 मार्च 2020 रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू‘ का पालन करने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने लोगों से 22 मार्च 2020 को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य सरकारों, युवाओं के नेतृत्व वाले एनसीसी और एनएसएस जैसे संगठनों, नागरिक समाज और अन्य संगठनों से नागरिकों को ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने और अपने घरों के अंदर रहने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने सभी से हर दिन कम से कम 10 अन्य लोगों को ‘जनता कर्फ्यू’ के साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के बारे में सूचित करने का आग्रह किया। उन्होंने ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करते हुए एक विशेष अनुरोध भी किया।
लेख के बीच प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर उनके भाषण की क्लिप मिली जोकि 19 मार्च 2020 को अपलोड की गई थी।
इसके अलावा कुछ कीवर्ड सर्च से हमें 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम सम्बोधन मिल गया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री ठीक वही बोल रहे हैं जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है।
इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से स्पष्ट हो गया कि प्रधानमंत्री मोदी का जनता कर्फ्यू वाला वायरल वीडियो मार्च 2020 का है जब देश में कोरोना की शुरुआत हुई थी। और प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम सम्बोधन में “जनता कर्फ्यू” की घोषणा की थी।
Claim | बढ़ते कोरोना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक अपने लोगों के लिए खुशखबरी का ऐलान किया |
Claimed by | कलरफुल वीडियोज, द बिहार एक्सप्रेस 18, विकास पंडित समेत कई |
Fact Check | प्रधानमंत्री का भाषण ढाई साल से भी ज्यादा पुराना है। |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द
आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl