Home हिंदी नहीं, पठान फिल्म देखने नहीं आई थी भीड़, केरल के शॉपिंग मॉल का 6 माह पुराना वीडियो वायरल

नहीं, पठान फिल्म देखने नहीं आई थी भीड़, केरल के शॉपिंग मॉल का 6 माह पुराना वीडियो वायरल

Share
Share

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि हरिद्वार, उत्तराखंड के एक पेंटागन मॉल में पठान फिल्म को देखने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी।

इस वीडियो को शाहरुख खान के समर्थकों मोहम्मद आदिल, सुजॉय सिंह राजपूत समेत अन्य द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है।

https://twitter.com/RrrSss84915543/status/1618283927239786496?t=DwTAt_Rkq85xqBOHgeJn_Q&s=08

वहीं एक अन्य यूजर साहिल भट्ट ने इसी वीडियो को बिहार के भागलपुर जिले का बताया।

https://twitter.com/SahilBatt123/status/1618289436877549568?t=yTsPoCUl4GoNY_BnKKzgLQ&s=19

वायरल वीडियो में शॉपिंग मॉल के अंदर भीड़ दिख रही है। मॉल की सीढ़ियों में लोगों की भारी भीड़ दिख रही है।

एक ही वीडियो को अलग-अलग जगह का बताया जा रहा था इससे वायरल वीडियो को लेकर संदेह उत्पन्न हुआ। लिहाजा हमने वीडियो की पड़ताल की हमारी पड़ताल में वीडियो की सच्चाई दावे से बिल्कुल इतर निकली। 

Fact Check

पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें इंडिया टुडे की 9 जुलाई 2022 की प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली। इस न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल ने भारी छूट और बिक्री की घोषणा की। आधी रात की बिक्री 6 जुलाई की आधी रात से 7 जुलाई की सुबह तक जनता के लिए खुली थी। लगभग सभी उत्पादों पर न्यूनतम 50% की छूट पाने के लिए हजारों लोग जमा हुए थे। मॉल की कोच्चि शाखा में एस्केलेटर में लोगों की भारी भीड़ दिखी। इसी घटनाक्रम का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

स्त्रोत : इंडिया टुडे

इसी तरह एसियानेट, टाइम्स नाउ, हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें घटनाक्रम को बताया गया था। इसके अलावा इसी समय ट्विटर पर भी लोगों ने पोस्ट किया था।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ होता है कि वायरल वीडियो छह माह से भी पुराना है और यह लूलू मॉल में छूट के दौरान शॉपिंग करने आए लोगों की भीड़ है। वीडियो का पठान फ़िल्म से कोई लेना देना नहीं है।

Claimहरिद्वार/भागलपुर के मॉल में पठान फिल्म को देखने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी
Claimed byशाहरुख खान फैन्स
Fact Checkदावा फर्जी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share