Home हिंदी दिल्ली में ‘पठान’ के दर्शकों के लिए सुरक्षा नहीं लगाई गई थी, एडिटेड फोटो वायरल

दिल्ली में ‘पठान’ के दर्शकों के लिए सुरक्षा नहीं लगाई गई थी, एडिटेड फोटो वायरल

Share
दर्शकों के लिए सुरक्षा
'पठान' के दर्शकों के लिए सुरक्षा
Share

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक सिनेमा हॉल के बाहर बिलबोर्ड पर पठान के पोस्टर के साथ सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रहे हैं। फोटो को साझा कर यह बताने की कोशिश की जा रही है कि पठान फिल्म के विरोध के कारण दर्शकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं

इस फोटो को शाहरुख खान के समर्थकों रवि, अजहर हुसैन, प्रभजोत सिंह सिद्धू आदि ने ट्विटर पर शेयर किया है।

https://twitter.com/EkantVaani/status/1617361697018183680?t=YClrKtWMwWpsT8U4y0g_4A&s=19
https://twitter.com/imazhr18/status/1617196082504822784?t=EjJ4uDHTFsr05A6YBnu01A&s=08

हमारी टीम ने इस दावे की पड़ताल की लेकिन पड़ताल में सच्चाई अलग निकली।

यह भी पढ़ें: महिला की पिटाई का वीडियो को जातिगत उत्पीड़न बताकर किया भ्रामक दावा

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें वायरल फोटो को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें द हिंदू बिजनेस लाइन की 25 जनवरी 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली।

इसके मुताबिक, “डिलाइट सिनेमा (दिल्ली) के बाहर अर्धसैनिक बल जहां फिल्म पद्मावत की स्क्रीनिंग की जा रही है, हिंदू सेना को नई दिल्ली में कार्यक्रम स्थल पर विरोध प्रदर्शन करना था।”

हालांकि, इस सिनेमाघर के बाहर लगे पोस्टर में पठान के दृश्य न होकर पद्मावत के थे जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह लीड रोल में थे।

स्त्रोत : द हिंदु बिजनेस लाइन

उसी तरह पड़ताल के अगले क्रम में न्यूज 18, आईबी टाइम्स की कई रिपोर्ट्स मिलीं जिसमें असली तस्वीरों से मिलती-जुलती तस्वीरें मिलीं।

आगे, दोनों तस्वीरों की तुलना करने के बाद हमने पाया कि वायरल फोटो एडिटेड है, इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है।

फोटोशॉप के जरिए असली तस्वीर में पद्मावत पोस्टर पर पठान का पोस्टर लगाया गया था।

Claimविरोध के कारण पठान फिल्म के दर्शकों के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए
Claimed byशाहरुख खान के समर्थक
Fact Checkदावा भ्रामक है

यह भी पढ़ें: नए संसद भवन का रंग, हरे रंग पर आधारित नहीं है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share