Home हिंदी नहीं, रोनाल्डो ने इस्लाम को सबसे प्यारा नहीं बताया

नहीं, रोनाल्डो ने इस्लाम को सबसे प्यारा नहीं बताया

Share
Share

सोशल मीडिया पर इन दिनों मशहूर फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक कथित बयान वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक रोनाल्डो ने कहा कि वह इस्लाम से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

कथित बयान के साथ रोनाल्डो के इंटरव्यू की फोटो भी शेयर की जा रही है। एक यूजर ने यास्मीन खान, सादिक रमान त्यागी ने लिखा, “सऊदी अरब की इस महिला ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से एक सवाल पूछा… आप किसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं? क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि मैं इस्लाम से सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।”

https://twitter.com/YasmeenKhan_786/status/1610860493106995201?t=6KWwv0Zv-FVUqdpNKokrSg&s=19

हमारी टीम ने वायरल दावे की पड़ताल की और इसे झूठा पाया।

Fact Check

पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें बयान के साथ वायरल तस्वीर को, गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 28 जनवरी, 2022 को प्रकाशित खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें तस्वीर को इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट के शीर्षक में लिखा है, “देखें: एक्सपो 2020 दुबई में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बधाई देने के लिए हजारों लोग जुटे।” 

रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल तस्वीर दुबई में आयोजित एक एक्सपो 2020 की है। दुबई के अल वासल में एक्सपो 2020 के दौरान एक्सपो के मुख्य अनुभव अधिकारी मार्जन फरैडोनी ने रोनाल्डो का साक्षात्कार लिया था। रिपोर्ट में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो मानते हैं कि वह इस्लाम से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

स्त्रोत : खलीज टाइम्स

इसका संकेत लेते हुए, हमने एक कीवर्ड सर्च किया और 28 जनवरी, 2022 को एक्सपो 2020 दुबई के यूट्यूब चैनल पर इस साक्षात्कार का वीडियो देखा। इस साक्षात्कार में, एक्सपो 2020 के सीईओ मार्जन फरैदूनी ने रोनाल्डो से इस बारे में सवाल पूछे। उनके जीवन के लक्ष्य, यात्राएं और महत्वाकांक्षाएं। हमने पूरा वीडियो देखा और पाया कि क्रिस्टियानो ने इंटरव्यू में कहीं भी इस्लाम को सबसे प्यारा नहीं बताया है।

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कभी नहीं कहा कि वह इस्लाम से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

Claimरोनाल्डो ने कहा कि वह इस्लाम से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं
Claimed byसोशल मीडिया यूजर्स
Fact Checkफर्जी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share