सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि ऑस्कर पुरस्कार विजेता हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने इस्लाम कबूल कर लिया है। दावे के मुताबिक, फ्रीमैन ने कतर में फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के दौरान धर्म परिवर्तन किया है।
ट्विटर पर इस खबर को AIMIM फ्रेंड्स, साहिल खान, एमआई खान समेत अन्य ने शेयर किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इसी खबर के साथ फ्रीमैन की तस्वीर भी साझा कर रहे हैं।
हमारी टीम ने सोशल मीडिया यूजर्स के इस दावे की पड़ताल की। हमारी पड़ताल में दावे की सच्चाई कुछ अलग ही मिली।
Fact Check
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें ‘मॉर्गन फ्रीमैन, इस्लाम’ जैसे कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए। हालांकि इस दौरान हमें कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो दावे को सत्यापित करती हो।
पड़ताल के अगले चरण में हमनें मॉर्गन फ्रीमैन की वायरल तस्वीर को रिवर्स चेक किया। इस दौरान हमें 21 नवम्बर 2022 को सियासत डेली द्वारा प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया कि कतरी युवा ग़नीम अल मुफ़्ता ने फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में दोहा (कतर) के अल-बेत स्टेडियम के मैदान में प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन के साथ अपने संवाद के साथ दुनिया का ध्यान आकर्षित किया, जहां अल-मुफ्ता ने कुरान की आयत पढ़कर समारोह की शुरुआत की।
आगे यूट्यूब पर हमें फीफा विश्व कप 2022 ऑफिसियल पेज पर मॉर्गन फ्रीमैन का ओपेनिंग सेरेमनी वाले कार्यक्रम का वीडियो मिल गया। इस वीडियो को सुनने पर पता चला कि उन्होंने केवल सन्देश दिया है ना कि किसी धर्म को कबूलने की बात कही है।
हालांकि इसी वक्त की कुछ तस्वीरों को अब सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फ्रीमैन ने इस्लाम कबूल कर लिया है।
Claim | हॉलीवुड फिल्म अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने इस्लाम कबूल कर लिया |
Claimed by | AIMIM फ्रेंड्स, साहिल खान, एमआई खान |
Fact Check | दावा गलत है |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द
आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl