Home Others नहीं, देश के अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात बिजली की सबसे अधिक कीमत नहीं चुकाता

नहीं, देश के अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात बिजली की सबसे अधिक कीमत नहीं चुकाता

Share
Share

29 नवंबर 2022 को एक इंटरनेट न्यूज़ चैनल वाइब्स ऑफ़ इंडिया (VOI) ने एक ट्विट कर दावा किया कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात, बिजली के लिए सबसे अधिक कीमत चुकता है।    

फैक्ट चैक 

गुजरात सरकारी क्षेत्र से 5996 MW तथा निजी क्षेत्र से 8026 MW बिजली उत्पादन (2016 तक के आंकड़ों के अनुसार) की क्षमता रखता है। ऐसे में गुजरात में बिजली की कीमत ज्यादा होने का दावा संदेहास्पद है। अतः हमनें इसकी पड़ताल की।

पड़ताल के लिए इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर बिजली बचाओ पर कुछ जानकारियां मिली। www.bijlibachao.com, जो कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो की बिजली टैरिफ की जानकारी शोध करके देता है, शोध के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो की टैरिफ रेट के विश्लेषण से पता चलता है, कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो की टैरिफ रेट एक दूसरे से तुलनात्मक रूप से कम-ज्यादा है।

आंध्र प्रदेश और गुजरात की टैरिफ रेट में काफी अधिक अंतर है। आंध्र प्रदेश में बिजली टैरिफ रेट 1.9%-9.75% तक है तथा गुजरात में बिजली टैरिफ रेट 3.05%-5.05% तक है।

दिल्ली और गुजरात जहां प्रगतिशील टैरिफ लगाया जाता है, की तुलना –

 स्त्रोत – बिजली बचाओं वेबसाइट (2021और 2022 तक के अपडेटेड आकड़ो के अनुसार) 

दोनो की टैरिफ रेट की तुलना से साफ़ है कि दिल्ली की टैरिफ रेट गुजरात की तुलना में अधिक हैदिल्ली में बिजली कनेक्शन पर लगे लोड के आधार पर 3%-8% तक टैरिफ लगाया जाता है जबकि गुजरात में 3.05%-5.5% तक टैरिफ लगाया जाता है, जो कि दिल्ली की तुलना में कम है।

इसी प्रकार देश के एक और राज्य छत्तीसगढ़ से तुलना पर भी यही निष्कर्ष निकलता है कि गुजरात का टैरिफ रेट अन्य राज्यों से तुलनात्मक रूप से कम है। (छत्तीसगढ़ का टैरिफ रेट 3.7%-7.9% है।)

 स्त्रोत – बिजली बचाओं वेबसाइट (2022 तक के अपडेटेड आकड़ो के अनुसार) 

इसकेे अलावा महाराष्ट्र का टैरिफ रेट 4.71%-13.21% है, जो कि देश के अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो की तुलना में सबसे अधिक है।

 स्त्रोत – बिजली बचाओं वेबसाइट (2022 तक के अपडेटेड आकड़ो के अनुसार) 

इस पूरे विश्लेषण से साफ है कि देश में गुजरात नहीं बल्कि महाराष्ट्र बिलजी के लिए सबसे अधिक कीमत चुकाता है। वाइब्स ऑफ इंडिया का दावा पुरी तरह से झूठा है।

दावा गुजरात बिजली के लिए सबसे अधिक कीमत चुकाता है
दावेदार वाइब्स ऑफ इंडिया
फैक्ट चैक झूठा

 प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share