Home हिंदी नहीं, गुलाम नबी कांग्रेस में फिर नहीं शामिल होंगे, चलाई जा रही है फर्जी खबर

नहीं, गुलाम नबी कांग्रेस में फिर नहीं शामिल होंगे, चलाई जा रही है फर्जी खबर

Share
Share

कांग्रेस की जारी भारत जोड़ो यात्रा के बीच सोशल मीडिया और मुख्यधारा की मीडिया में एक खबर चली कि गुलाम नबी आजाद काँग्रेस में फिर से शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस पार्टी के समर्थक पवन दीक्षित ने एक ट्वीट में दावा किया है कि गुलाम नबी आजाद काँग्रेस में फिर से शामिल हो सकते हैं।

दीक्षित ने इसके अलावा यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत के साथ ही कांग्रेस अपनी पुरानी रंगत में लौटते दिख रही है। पहले कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे थे। लेकिन यात्रा शुरू होने के बाद अब दूसरे दलों के नेता भी कांग्रेस में आ रहे हैं।

इसके अलावा अन्य कांग्रेस समर्थक सागर और उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस सदस्य सलमान तुर्की ने भी खबर साझा की है।

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले से खबर चलाई कि गुलाम नबी कांग्रेस में फिर वापस आ सकते हैं। इसके आधार पर बाकी मीडिया ने भी यही खबर चला दी।

स्त्रोत : ANI

हमारी टीम ने इस दावे की पड़ताल की। हमारी पड़ताल में दावे की सच्चाई बिल्कुल अलग निकली।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें इंटरनेट पर गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस, वापसी जैसे कीवर्ड्स सर्च किए। इस दौरान हमें रिपब्लिक मीडिया की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में वापसी की खबरों को ‘निराधार’ बताया है। और कहा कि जानबूझ कर अफवाह फैलाई जा रही है। इस खबर में उनके ट्वीट का हवाला दिया गया था।

आगे हमनें आजाद की ट्विटर टाइमलाइन खंगाली। इस दौरान हमें कांग्रेस में शामिल होने वाली खबरों का खंडन करने वाली ट्वीट्स की एक श्रंखला मिल गई। इसमें वो कहते हैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बारे में एएनआई संवाददाता द्वारा दायर की गई कहानी को देखकर मैं हैरान हूं।

आगे उन्होंने कहा कि, “दुर्भाग्य से कांग्रेस पार्टी के नेताओं का एक वर्ग इस तरह की कहानियां रच रहा है। यह सिर्फ मेरे नेताओं का मनोबल गिराने के लिए है। उनके मन में कांग्रेस और उसके नेतृत्व के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं है। मेरा उनसे अनुरोध है कि वे कहानी सुनाने वालों को ऐसा सरने से रोके। उन्होंने किसी कांग्रेस नेता से बात नहीं की और किसी ने उन्हें फोन नहीं किया।”

अंत में उन्होंने कहा कि, “अफवाहों के बावजूद वे मजबूत होकर उभरेंगें। उन्हें जो कुछ भी कहना था, वह अपने त्याग पत्र के जरिए कह चुके हैं।”

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस में दोबारा नहीं शामिल हो रहे हैं। बल्कि यह निराधार खबरें मीडिया व सोशल मीडिया पर चलाई जा रही हैं।

Claimगुलाम नबी आजाद कांग्रेस में दोबारा शामिल हो सकते हैं
Claimed byपवन दीक्षित, एएनआई
Fact Checkफर्जी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share