Home हिंदी नहीं, अमेरिकी डॉलर में नहीं छपी अंबेडकर की फोटो, एडिटेड नोट वायरल

नहीं, अमेरिकी डॉलर में नहीं छपी अंबेडकर की फोटो, एडिटेड नोट वायरल

Share
Share

इन दिनों सोशल मीडिया पर 100 डॉलर के अमेरिकी नोट की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें भीमराव अंबेडकर की फोटो दिखाई गई है।

फोटो के साथ एक कैप्शन है, ‘जो काम इंडिया में होना चाहिये था वो काम अमेरिका ने कर दिखाया। यह एक वास्तविक सम्मान है।’

ट्विटर पर एडवोकेट रवींद्र कुमार और सत्यनारायण गौतम ने शेयर किया और कहा भारत में बड़े शर्म की बात है।

हमारी टीम ने दावे की पड़ताल की तो पता चला कि सच्चाई इससे कहीं इतर है। आइए पड़ताल करते हैं…

Fact Check

पड़ताल को शुरू करतेसबसे पहले हमनें इंटरनेट पर काफी बार इस्तेमाल किए गए कीवर्ड who is on the $100 dollar bill को सर्च किया। इस दौरान अमेरिकी मुद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर अब तक छपे 100 डॉलर के नोटों की जानकारी मिली।

इसके मुताबिक अब तक 100 डॉलर के नोटों की चार सीरीज जारी की जा चुकी हैं। अमेरिकी डॉलर का डिजाइन 4 बार बदला गया है लेकिन उन सभी में बेंजामिन फ्रैंकलिन की छवि थी।

आगे नोट के फीचर की जानकारी देते हुए बताया गया है कि $ 100 के नोट में नोट के आगे की ओर बेंजामिन फ्रैंकलिन का चित्र और नोट के पीछे इंडिपेंडेंस हॉल का एक विग्नेट है।”

स्त्रोत : US मुद्रा विभाग

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि अब तक 100 डॉलर की सभी सीरीज में नोट के आगे की तरफ बेंजामिन फ्रैंकलिन की तस्वीर छपी है। वहीं अंबेडकर की तस्वीर के साथ वायरल हो रहा 100 डॉलर का नोट एडिटेड है।

Claimअमेरिकी ने अपने देश के करेंसी नोट पर अंबेडकर की तस्वीर छापी
Claimed byएडवोकेट रवींद्र कुमार
Fact Checkतस्वीर एडिटेड है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share